Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में नामीबिया ने पलटा पासा, श्रीलंका को 55 रनों से दी मात

Share
Advertisement

टी20 विश्वकप 2022 का आगाज हो चुका है और इसके पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर हो गया। जब टॉस हारते हुए और पहले बैटिंग करते हुए नामीबिया ने श्रीलंका के सामने 164 का लक्षय रखा लेकिन अफसोस श्रीलंका इतने रन भी बनाने में नाकाम रहा और नामीबिया ने श्रीलंका को धूल चटाकर रविवार को खेले गए मुकाबले में 55 रनों से टीम को हरा दिया। नामीबिया ने श्रीलंका के आगे 164 रनों का लक्ष्य दिया था इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 108 रन ही बना सकी।

Advertisement

नामीबिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर पथुम निशंका महज 9 रन बनाकर आउट हुए। कुसल मेंडिस 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे धनंजया डी सिल्वा 12 रन बनाकर आउट हुए दनुष्का गुणाथिलका तो अपना खाता तक नहीं खोल सके इसके बाद कप्तान दसुन शनाका और भानुका राजपक्षे ने कुछ रन जोड़े लेकिन वो भी 20 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद शनाका 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्का लगाया।

वानिन्दु हसरंगा 4 रन बनाकर आउट हुए। चमिका करुणारत्ने 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। प्रमोद मधुशन जीरो पर आउट हुए। वे एक भी गेंद नहीं खेल और रन आउट होकर चलते बने। अंत में महीश थीक्षना 11 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने एक छक्का भी लगाया। जबकि दुष्मंथ चमीरा 8 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह पूरी टीम 19 ओवरों में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

इससे पहले नामीबिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. टीम के लिए जान फ्रीलिंक ने शानदार बैटिंग की उन्होंने 28 गेंदों पर 44 रन बनाए। उनकी इस पारी में 4 चौके शामिल रहे। जेजे स्मिट ने नाबाद 31 रन बनाए। स्मिट ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 20 रनों का योगदान दिया। स्टीफन बार्ड ने 26 और लॉफ्टी-ईटन ने 20 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *