Advertisement

एशियन गेम्स 2023: मुरली श्रीशंकर ने लगाई ‘सिल्वर की छलाँग’

Share
Advertisement

एशियन गेम्स 2023 में लंबी कूद में भारत को पदक हासिल हुआ है. यहां भारतीय लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. अविनाश साबले ने एशियाई खेलों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए महाद्वीपीय प्रतियोगिता में भारत के लिए पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में पहला स्वर्ण पदक हासिल किया।

Advertisement

वहीं, तजिंदरपाल सिंह तूर ने हांगझोऊ में अपने पुरुष शॉट पुट खिताब को डिफेंड किया। ज्योति याराजी ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीता, चीन की वू यान्नी को गलत शुरुआत के कारण रिव्यू के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया।

आपको बता दें कि वह पहले प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही थीं। महिलाओं की 1500 मीटर में हरमिलन बैंस और पुरुषों की लंबी कूद में मुरली श्रीशंकर ने भी रजत पदक जीता। पुरुषों की 1500 मीटर में अजय कुमार सरोज और जिन्सन जॉनसन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *