Advertisement

BCCI पर होगी पैसों की बारिश, अब ICC की 39% रेवेन्यू का होगा हकदार

Share
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को डरबन में अपनी बोर्ड बैठक में राजस्व वितरण मॉडल को सर्वसम्मति से पारित कर दिया है, इसमें यह फैसला किया गया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को आईसीसी के सालाना आय का करीब 39 प्रतिशत मिलेगा, जो कि अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है।

Advertisement

हालांकि, आईसीसी ने मीडिया रिलीज में यह नहीं बताया गया है कि बीसीसीआई को इस मॉडल से कितना राजस्व मिलेगा. लेकिन उम्मीद है कि भारतीय बोर्ड अगले चार वर्षों में 60 करोड़ डॉलर में से सालाना 23 करोड़ डॉलर कमाएगा।

 यह कुल राजस्व लगभग 38.4 प्रतिशत है और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से कम से कम छह गुना अधिक है जिसे 6.89 प्रतिशत के हिसाब से चार करोड़ 10 लाख डॉलर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) को तीन करोड़ 75 लाख डॉलर (लगभग 6.25 प्रतिशत) मिलेंगे. वे सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *