Advertisement

मोहित ने कर दी मुंबई के बल्लेबाजों की बत्ती गुल, जानिए कैसे मिली GT में जगह

Share
Advertisement

आईपीएल में शुक्रवार (26 मई) को दूसरे क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर खिताबी जंग से बाहर कर दिया। गुजरात ने मुंबई को 62 रन से मात दी। इस मुकाबले में जहां एक तरफ गुजरात की जीत के प्लेयर ऑफ द मैच रहे शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली तो वहीं गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने भी मुंबई के बल्लेबाजों की बत्ती गुल कर दी। मोहित ने गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस की आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया।

Advertisement

मोहित शर्मा ने अपनी गेंद से मुंबई टीम पर जमकर कहर बरपाया, जिसका नतीजा ये रहा कि मुंबई की टीम ने लक्ष्य से 62 रन दूर रहते मैच में घुटने टेक दिए। मोहित शर्मा ने मुंबई के 5 विकेट चटकाए। मोहित शर्मा ने 2.2 ओवर फेंक कर केवल 10 रन दिए और मुंबई के दिग्गज बल्लेबाजों को चलता किया।

गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मोहित शर्मा को 15वें ओवर में मोर्चे पर लगाया। सूर्य ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर सिक्स लगाया। मोहित की अगली गेंद पर सूर्य बोल्ड हो गए। सूर्य को आउट करने के बाद मोहित के सेलिब्रिएशन का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूर्यकुमार यादव को बोल्ड करने के बाद मोहित शर्मा पिच पर हाथ जोड़कर खड़े हो गए, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूर्य को आउट करने के बाद मोहित ने इस ओवर में चोटिल ईशान किशन की जगह उतरे विष्णु विनोद को भी चलता किया।

आईपीएल 2023 में 13 मैच खेलते हुए मोहित शर्मा ने 13.57 की औसत और 7.89 की इकॉनामी रेट से 24 विकेट चटका लिए हैं। वह इस समय पर्पल कैप की रेस में तीसरे स्थान पर पहुंच गए है। बता दें कि मोहित शर्मा आईपीएल के किसी सीजन में डेथ ओवर्स में घातक गेंदबाजी करते हुए ज्यादा विकेट चटाकने में दूसरे नंबर पर पहुंच गए है। इस मामले में सबसे टॉप पर सीएसके के मथीशा पथिराना है, जिन्होंने डेथ ओवर्स में किसी सीजन में 16 विकेट चटकाए।

आपको बता दें कि गुजरात से पहले मोहित शर्मा महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे। यहीं से उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिंया में जगह बनाई। हालांकि कुछ समय बाद उन्हें बैठा दिया गया। लेकिन साल 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने मोहित शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें गेंदबाजी का मौका दिया, वहीं दूसरी तरफ मोहित टीम की उम्मीदों पर खरे भी उतरे।

ये भी पढ़ें: जीत लिया अपने करोड़ों चाहने वालों का दिल शुभमन गिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *