Advertisement

लगातार हार और कप्तानी विवाद के बीच भगवान की शरण में पहुंचे हार्दिक, सोमनाथ मंदिर में किए दर्शन

Hardik Pandya

Hardik Pandya

Share
Advertisement

Hardik Pandya: 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को IPL 2024 में पहली जीत का इंतज़ार है। हार्दिक पांड्या की कैप्टेंसी में टीम शुरुआती तीन मुकाबले हार चुकी है। हार्दिक पांड्या के बल्ले से भी रन नहीं आ रहे हैं। टीम का अगला मुकाबला 7 अप्रैल को है। लंबा ब्रेक मिलने से कुछ खिलाड़ियों ने मौज मस्ती की तो वहीं हार्दिक पंड्या महादेव की शरण में पहुंच गए। हार्दिक शुक्रवार को गुजरात के प्रभास पाटन स्थित सोमनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे।

Advertisement

हार्दिक भगवान शिव की अराधना में हुए लीन

Hardik Pandya का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी किया गया है जहां वह सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव की अराधना में लीन हैं। हार्दिक भोले भंडारी पर जल चढ़ा रहे हैं जबकि बगल में पंडित जी मंत्र उच्चारण कर रहे हैं। पंड्या अकेले मंदिर पहुंच हैं, हालांकि कैप्टन पंड्या के लिए अच्छी बात यह है कि सूर्यकुमार यादव चोट से पूरी तरह उबरकर टीम से जुड़ गए हैं। सूर्या ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस स्क्वॉड को ज्वाइन किया। सूर्या ने इस दौरान नेट सेशन में भी हिस्सा लिया। वह प्रैक्टिस के दौरान बेहतरीन तरीके से शॉट लगा रहे थे। उन्हें खेलने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही थी।

7 अप्रैल को दिल्ली से मुकाबला

हार्दिक की मुंबई इंडियंस एक अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद एक छोटे ब्रेक पर हैं। उसका अगला मैच सात अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से है। वीडियो में हार्दिक शिवलिंग पर जलाभिषेक करते दिख रहे हैं। हार्दिक से पहले भी कई क्रिकेटर्स भगवान के शरण में पहुंच चुके हैं। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव कई बार मंदिर में दिख चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- मुंबई इंडियंस टीम में हुई मिस्टर 360 की एंट्री, कप्तान हार्दिक पांड्या की टेंशन खत्म

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *