IPL 2025 से पहले CSK के दो खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में, सिर्फ 30 लाख में था खरीदा

Share

Ranji Trophy 2024-25 : रणजी ट्रॉफी निरंतर चर्चाओं में है, भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। रोहित शर्मा भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल भी कोई बड़ा स्कोर नहीं लगा पाए, लेकिन रणजी ट्रॉफी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी टीम के नाम में दम कर रहे हैं। पहले रवींद्र जडेजा और खलील अहमद ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया।

दोनों ने गेंदबाजी में पंजा लगाया है, वहीं अब शेख रशीद और आंद्रे सिद्धार्थ ने सेंचुरी लगातार सेंचुरी लगाई है, जिस वजह से वह सुर्खियों में आ गए हैं। रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की तरफ से खेलते हैं, जिसमें 18 वर्षीय आंद्रे सिद्धार्थ छठे क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं। एक मैच का उदाहरण दें तो 37वें ओवर में 126 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गिर गया था। सिद्धार्थ की बारी आई तो तेज गति से रन किए। और 143 गेंदें खेलीं, 106 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े।

रशीद की बात करें

दूसरी ओर आंध्रा का मैच पुडुचेरी से हुआ था। इस मैच में CSK के शेख रशीद ने आंध्रा की टीम को जल्दी आउट होने से बचाया है। रशीद की बात करें तो 248 गेंदों में 105 रन बनाए हैं और रशीद ने दबाव भरी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने केवल 7 चौके जड़े। रशीद ने शानदार पारी खेली है। जिसके बदौलत, आंध्रा की टीम ने पहले दिन 7 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना दिए।

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि, कही ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *