Australia से मुकाबले की तैयारी में जुटे Babar Azam

Babar Azam: वनडे की वर्ल्ड चैंपियन और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम (Australian Team) के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ (Test Match Series) के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
टीम के ऐलान के साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने प्रैक्टिस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज ही 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी गई है. बाबर आज़म के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान के टेस्ट कैप्टन बने शान मसूद (Shaan Masood) के नेतृत्व में यह टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी.
वहां पर्थ, मेलबर्न और सिडनी में पाकिस्तान की टीम तीन टेस्ट खेलेगी. पहला टेस्ट 14 दिसंबर से खेला जाएगा.
पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:
आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, अबरार अहमद, बाबर आज़म, फ़हीम अशरफ़, हसन अली, इमाम उल हक़, ख़ुर्रम शहज़ाद, मीर हमज़ा, मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सैम अयूब, सलमान अली आग़ा, सरफ़राज़ अहमद, सउद शकील और शाहीन शाह अफ़रीदी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सिरीज़ (Test Series) के लिए टीम का ऐलान होते ही बाबर आज़म प्रैक्टिस में जुट गए हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने अपनी प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है. वर्ल्ड कप में टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद बाबर आज़म आलोचकों के निशाने पर थे. बाद में उन्होंने कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया.