KANPUR TEST MATCH UPDATE: कानपुर टेस्ट में भारत की मजबूत पकड़, दूसरी पारी में 63 रनों की हुई कुल बढ़त
कानपुर: ग्रीन पार्क मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तीन दिनों का खेल खत्म हो गया है. भारत ने पहली पारी में 49 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है. तीसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय स्पिनर के सामने बेबस नजर आए. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 296 रनों पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में भारत का एक विकेट 14 रनों पर गिर गया है. भारत की कुल बढ़त 63 रनों की हो गई है.
भारत की ओर से तीसरे दिन अक्षर पटेल ने शानदार बॉलिंग की, अक्षर ने पारी में 5 विकेट लिए. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट लिए और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम को पीछे छोड़ा.
भारत की खराब शुरूआत
कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है. लेकिन शुरुआत काफी खराब रही, शुभमन गिल को काइल जेमिसन ने क्लीन बोल्ड किया. शुभमन गिल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. अभी चेतेश्वर पुजारा 9 रन और मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.