नए तरीके से खेला जाएगा पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024, जानिए ICC ने नियमों में क्या-क्या किए बदलाव

टी20 विश्व कप 2024 को अब नए तरीके से खेला जाएगा। बता दें ICC ने टी20 2024 को लेकर कई उलटफेर किए है। जिसमें भाग लेने वाले 20 देशों को पांच-पांच टीमों के चार भाग में बांटा जाएगा। जबकि पहले दौर के बाद ही सुपर आठ चरण होगा। बता दें 2021 और 2022 के संस्करणों में, पहले दौर के बाद सुपर 12 होता था। लेकिन अगले टूर्नामेंट में चार ग्रुप में से शीर्ष दो टीमें सुपर आठ चरण में आगे बढ़ेंगी। वहीं मेजबान के रूप में वेस्ट इंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका पहले दो स्थान लेते हैं।
Some important changes to the next edition of the Men's #T20WorldCup 🤔
— ICC (@ICC) November 22, 2022
Details 👇https://t.co/UisrN8y0Qi
पांच-पांच टीमें होंगी शामिल
वहीं इस साल हुए टी20 विश्व कप में पहले ही 8 शीर्ष टीमों ने 2024 टूर्नामेंट के लिए स्थान प्राप्त कर लिया है। जिसमें मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता पाकिस्तान टीम शामिल हैं। जिसमें अगला स्थान अफगानिस्तान और बांग्लादेश का है। बता दें ICC पुरुषों की T20I रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ टीमें भी अपना स्थान सुरक्षित कर रही हैं। आईसीसी ने एक प्रेस रीलीज करते हुए कहा, 2024 टूर्नामेंट के लिए अंतिम आठ स्थान रीजनल खेल में तय किए जाएंगे।