कोहली लगातार 2 IPL शतक जड़कर विरोधियों की बोली बंद कर दी

वर्तमान क्रिकेट जगत के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली ने लगातार दो मस्ट विन मुकाबलों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उनसे पहले इस लीग में कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया था। गुजरात के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में दूसरे छोर से लगातार बड़े-बड़े बल्लेबाज आ रहे थे और जा रहे थे, किंग कोहली अकेले ताबड़तोड़ रन बना रहे थे।
कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी
विराट ने 61 गेंद पर 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। दूसरे बल्लेबाजों की तरह मुश्किल हालात में पीठ दिखाकर वापस पवेलियन नहीं आए। किंग कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 विकेट खोकर 197 रन बना लिया। गुजरात को जीत के लिए 198 रन का बड़ा लक्ष्य दिया।
विराट शेर की तरह अकेला लड़ता रहा
स्कोरकार्ड बताता है कि विराट के अलावा बेंगलुरु का दूसरा कोई बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना सका। गुजरात की खौफनाक गेंदबाजी के आगे ढंग से सिर भी नहीं उठा सका। टेबल टॉप गुजरात टाइटंस के सामने सिर्फ एक किंग कोहली डट गया। विराट को शेर की तरह अकेला लड़ता देखकर गुजरात का आक्रामक गेंदबाजी आक्रमण भी पीछे हट गया।
7 सेंचुरी लगाने का कारनामा
गुजरात के खिलाफ शतक ठोककर विराट ने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 7 सेंचुरी लगाने का कारनामा कर दिया। जो भारतीय चयनकर्ता किंग कोहली को टी-20 इंटरनेशनल से जबरन ड्रॉप करना चाहते हैं, विराट ने बल्ले के जोर पर ऐसे चयनकर्ताओं को आंसुओं से भर दिया। हर किसी को समझ लेना चाहिए अब कोई नहीं विराट से ज्यादा महान है। किंग कोहली भारतीय क्रिकेट का नया भगवान है।
विराट की पारी की अहमियत
वो अलग बात है कि बेंगलुरु के गेंदबाजों ने विराट की पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया। नतीजा यह हुआ कि RCB की 6 विकेट की हार के साथ मुंबई ने प्लेऑफ का सफर तय कर लिया। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने नाबाद शतक बना दिया। पर हकीकत यही रहेगी कि बेंगलुरु की तरफ से सिर्फ किंग ने अकेले मोर्चा संभाला। हार से विराट की पारी की अहमियत कम नहीं हो जाएगी। दुनिया कभी किंग की यह शतकीय पारी भुला नहीं पाएगी।