Kanpur Test Match Live: रोमांचक हुआ कानपुर टेस्ट, भारत जीत से 2 विकेट दूर

रोमांचक हुआ कानपुर टेस्ट
भारत जीत से 2 विकेट दूर
करीब एक घंटे का खेल बाकी
कानपुर: कानपुर टेस्ट मैच अब रोमांचक हो गया है. भारत को जीत के लिए 2 विकेट की जरूरत है. स्पिनर रवीन्द्र जड़ेजा ने एक बार फिर से बड़ा विकेट लिया है. कीवी कप्तान विलियम्सन को जड़ेजा ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाया है. 24 रनों के निजी योग पर LBW कर दिया.
पांचवे दिन के पहले सत्र में भारत को एक भी विकेट नहीं मिला. उसके बाद दूसरे सत्र में टीम ने जोरदार वापसी की और न्यूजीलैंड के 8 विकेट गिरा दिए. अब न्यूजीलैंड का स्कोर 146 रन 8 विकेट पर हो गया है. अभी करीब एक घंटे का खेल बाकी है. क्रीज पर रचिन रवीन्द्र और टिम साउथी मौजूद है.