Advertisement

PBKS vs GT IPL 2022:  3 साल तक इस युवा गेंदबाज को पंजाब ने नहीं दिया मौका, अब उसी के खिलाफ लगातार विकेट लेकर दिखाया दम

दर्शन नालकंडे

दर्शन नालकंडे

Share
Advertisement

इस समय देश में IPL का 15वां सीजन खेला जा रहा है. IPL की शुरूआत देश में साल 2008 में हुई थी. 2008 से लेकर अब तक आईपीएल IPL ने क्रिकेट जगत को कई बड़े सितारे दिए हैं. जिन्होंने विश्वभर में नाम कमाया. इस टूर्नामेंट में मिले मौके का युवा काफी लाभ कमाते हैं. शुक्रवार को गुजरात और पंजाब के खिलाफ मैच खेला गया. जिसमें गुजरात ने दो युवा खिलाड़ियों को मौक दिया.

Advertisement

गुजरात ने दो युवा खिलाड़ियों को दिया मौका

गुजरात टाइटंस GT ने मुकाबले से पहले खराब फिटनेस की वजह से बाहर हुए विजय शंकर की जगह साई सुदर्शन और तेज गेंदबाजी में वरुण आरोन की जगह दर्शन नालकंडे को मौका दिया. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया.

एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट

इस मैच में IPL डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने पंजाब किंग्स PBKS के खिलाफ 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 37 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने खतरनाक दिख रहे जितेश शर्मा Jitesh Sharma और Odean Smith ओडियन स्मिथ को लगातार दो गेंदों में आउट कर पवेलियन वापस भेजा.

बता दे कि, इस मैच में महाराष्ट्र के दर्शन नालकंडे थोड़े महंगे जरूर साबित हुए, लेकिन उनकी लय और रफ्तार को देखकर उनके टैलेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है. अभी यह युवा गेंदबाज 23 साल का है. इस साल इस लीग में डेब्यू कर रहा है. ध्यान देने वाली बात है कि दर्शन बीते तीन सालों से पंजाब टीम के साथ थे लेकिन, कभी खेलने का मौका नहीं मिला.

20 लाख प्राइस के साथ बिके नालकंडे

IPL 2022 में दर्शन नालकंडे को 20 लाख की कीमत के साथ गुजरात ने खरीदा. इस साल गुजरात ने दर्शन को खेलने का मौका दिया. दर्शन नालकंडे ने इस मैच में मिले मौके का खूब फायदा उठाया. तीन साल तक पंजाब ने जो उनके साथ जो बेवफाई की थी, इसका बदला उन्होंने लगातार दो विकेट लेकर लिया.

विदर्भ की ओर से खेलते हैं नालकंडे

जानकारी के लिए बता दे कि, दर्शन नालकंडे महाराष्ट्र के विदर्भ के लिए खेलते है. अब तक उन्होंने 3 फर्स्ट क्लास मुकाबले, 17 लिस्ट A मुकाबले और 22 T-20 मुकाबले खेले हैं. दर्शन नालकंडे को घरेलू क्रिकेट में सीमित ओवरों का स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है. उन्होंने 17 लिस्ट ए मुकाबलों में अपने नाम 28 विकेट दर्ज किए हैं. वहीं 23 टी-20 मुकाबलों में उनके नाम 45 विकेट हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें