Advertisement

गुजरात में नए वेरिएंट XE ने दी दस्तक, Health & Family Welfare विभाग का सामने आया बयान

New Variant XE
Share
Advertisement

नई दिल्ली: कोरोना का नया वेरिएंट XE (New Variant XE) ने देश में दस्तक दे दी है। गुजरात में कोविड के नए वेरिएंट XE के पहले मामले की पुष्टि हुई है। जबकि इससे पहले इस वेरिएंट का एक मामला मायानगरी मुंबई में भी देखने को मिला था। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस का यह नया रूप काफी संक्रामक है। गुजरात में जिस व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के एक्सई वैरिएंट की पुष्टि हुई है, उसे 13 मार्च को कोरोना संक्रमित पाया गया था। हालांकि एक हफ्ते बाद उनकी हालत में सुधार देखा गया।

Advertisement

गुजरात में नए वेरिएंट XE ने दी दस्तक

गुजरात के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के अनुसार 66 वर्षीय व्यक्ति हवाई मार्ग से मुंबई से बड़ौदा आया था। उन्होंने जो पता बताया वह उस पते पर न जाकर एक होटल पर रुके जहां उनको बुखार आया। उनको चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती उससे पहले वह सड़क मार्ग से अपने घर मुंबई चले गए। यह पता चलने के बाद हमने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की और 3 लोगों का सैंपल (New Variant XE) लिया जिसमें यह सारे नेगेटिव आए। यह व्यक्ति अभी मुंबई में है और उनको कोई तीव्र लक्षण नहीं है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कही ये बात

कोरोना के XE वेरिएंट (New Variant XE) पर बोलते हुए गुजरात के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल ने कहा यह पता चलने के बाद हमने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की और 3 लोगों का सैंपल लिया जिसमें यह सारे नेगेटिव आए। यह व्यक्ति अभी मुंबई में है और उनको कोई तीव्र लक्षण नहीं है। गुजरात में मामले के संबंध में बताया गया है कि 13 मार्च को वह व्यक्ति कोविड पॉजिटिव निकला था। मालूम हो कि कोरोना वायरस (corona virus) का नया वैरिएंट XE ओमिक्रॉन के दो वर्जन है जो BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है।

Read Also:- Corona Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1,150 नए केस, गुजरात में मिला नए वेरिएंट XE का मरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *