Advertisement

विवादों में रहे Indian Wrestling Federation के चुनाव की तारीख का ऐलान

Indian Wrestling Federation Election
Share
Advertisement

Indian Wrestling Federation Election: भारतीय कुश्ती महासंघ (Indian Wrestling Federation) का चुनाव 21 दिसम्बर को होगा और उसी दिन इस चुनाव के नतीजे की घोषणा होगी. चुनाव कराने वाले रिटर्निंग अफ़सर जस्टिस (रिटायर्ड) एमएम कुमार की ओर से शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार, वोटिंग और रिज़ल्ट की घोषणा उसी दिन कर दी जाएगी.

Advertisement

बयान के अनुसार, चुनाव परिणाम पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab And Haryana Court) के समक्ष लंबित याचिका के नतीजे के अधीन होगा.

ये चुनाव विशेष जनरल बॉडी की बैठक के दिन होगा और 7 अगस्त को निर्वाचन सूची (Elected List) के आधार पर होगा. इससे इन आशंकाओं पर विराम लग गया है कि पूरी चुनाव प्रक्रिया नए सिरे से शुरू होगी.

7 अगस्त को ही तैयार की जा चुकी है सूची

बयान में कहा गया है, “चुनाव के लिए तैयारी के सभी चरण और उम्मीदवारों की सूची को सात अगस्त को ही अंतिम रूप दिया जा चुका है.” इसके अनुसार, भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव के एक दिन पहले ही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 11 अगस्त को रोक लगा दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने स्टे को हटा दिया इसलिए चुनावी प्रक्रिया के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है.

Indian Wrestling Federation Election: पहले कई बार टल चुका है चुनाव

कुश्ती महासंघ का चुनाव पहले भी कई बार टल चुका है और हाईकोर्ट के स्टे को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटाए जाने के बाद अब यह संभव हो पा रहा है.

इंडियन ओलंपिक संघ ने कुश्ती महासंघ की रोज़ाना की गतिविधि के लिए एक एडहॉक पैनल (Adhoc Panel) गठित किया गया था जिसका प्रमुख भारतीय वुशु संघ के चीफ़ भूपेंदर सिंह बाजवा को बनाया गया था. क्योंकि संघ के मुखिया बृज भूषण शरण सिंह को महिला कुश्ती खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोपों के बाद खेल मंत्रालय ने हटा दिया था.

पूर्व अध्यक्ष पर थे महिला खिलाड़ियों से यौन शोषण के आरोप

बृज भूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई खिलाड़ी दो महीने तक दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करते रहे थे.

बृज भूषण बीजेपी के सांसद भी हैं और उन्होंने बार बार इन आरोपों से इनकार किया है. भारतीय कुश्ती महासंघ की चुनावी प्रक्रिया जुलाई में ही शुरू हो गई थी लेकिन अदालती मुकदमों की वजह से इसमें देर होती रही.

समय से चुनाव न करा पाने के कारण इंटनरनेशनल फ़ेडरेशन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (International Federation United World Wrestling) की ओर से भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया गया था. इसीलिए भारतीय कुश्ती खिलाड़ी भारतीय कुश्ती महासंघ की बजाय यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *