India Vs Nz: ऑकलैंड वनडे से पहले, शिखर धवन ने जमकर नेट पर बहाया पसीना

भारतीय टीम ने कप्तान शिखर धवन की अगुआई में अपना पहला अभ्यास कैंप लगाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों के अभ्यास का फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सीरीज कवर करने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गए स्पोटर्स जर्नलिस्ट विमल कुमार के अनुसार, ऑलराउंडर दीपक चाहर ने काफी समय तक अभ्यास कैम्प में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने बल्ले के साथ भी जमकर अभ्यास किया। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन ने भी स्थानीय नेट गेंदबाजों के खिलाफ गेंदों पर अपनी बल्लेबाजी का अभ्यास किया। अब ये तो आगे आने वाला समय ही बताएगा कि भारत क्या करेगी।