गौतम गंभीर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रोहित और कोहली के संन्यास पर बोले, “मैं किसी का भविष्य….”

Gautam Gambhir Press Conference :

Gautam Gambhir Press Conference : गौतम गंभीर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रोहित और कोहली के संन्यास पर बोले, "मैं किसी का भविष्य...."

Share

Gautam Gambhir Press Conference : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की। अब सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने रोहित और कोहली के संन्यास पर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं किसी खिलाड़ी का फ्यूचर तय नहीं कर सकता।

बता दें कि सीडनी में खेले गए 5वें टेस्ट के बाद टीम इंडिया को हार का मुह देखना पड़ा। जिसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने रोहित और कोहली के संन्यास पर पूछे गए सवाल को लेकर कहा, मैं किसी खिलाड़ी का भविष्य तय नहीं कर सकता हूं और ना ही टिप्पणी कर सकता हूं। ये चीजे उनपर निर्भर हैं। उनमें काफी भूख और प्रतिबद्धता है। मुझे उम्मीद है कि वो दोनों भारतीय टीम को आगे ले जाने के लिए सब कुछ करेंगे, जो वो कर सकते हैं। गंभीर ने आगे कहा कि मैं हमेशा चाहता हूं कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले। अगर खिलाड़ी उपलब्ध है, तो उसे खेलना चाहिए। अगर आप टेस्ट खेलना चाहते हैं, तो घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।

युवा खिलाड़ियों ने प्रभावित किया

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर से जब पूछा गया कि उनके लिए सीरीज में क्या पॉजिटिव रहा? तो इसका जवाब देते हुए भारतीय हेड कोच ने कहा, सीरीज में हमारा परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा, लेकिन टीम के लिए कई चीजें पॉजिटिव रहीं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार खेल रहे युवा खिलाड़ियों ने खूब प्रभावित किया। इस दौरान गंभीर ने युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की तारीफ की।

बुमराह पर बोले हेड कोच

बुमराह पर पूछे गए सवाल को लेकर हेड कोच ने कहा, मैं ये नहीं कहना चाहता कि जसप्रीत बुमराह नहीं थे, तो हम जीत नहीं सके। हमारे पास मोमेंट्स थे और हमारे पास 5 गेंदबाज भी थे। एक अच्छी टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहती है। बस सिंपल बात ये है कि हम मैच नहीं जीत सकें।

वहीं गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड की टिप्पणी पर बात की है। मैकडोनाल्ड ने कहा था कि सैम कोनस्टास को पहले दिन विराट ने उन्हें डरा-धमकाया था। उन्होंने कहा, “ये एक टफ गेम है, जिसे टफ लोग खेलते हैं। आप इतने नरम नहीं हो सकते हैं। मुझे नहीं लगता है कि इसमें कोई डराने वाली बात थी।” 

बता दें कि 3 जनवरी से सीडनी में भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच 5वां टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा था। इस दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम ने 6 विकेट रहते पूरा कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली, जो करीब 10 साल बाद ऐसा हुआ है। साथ ही WTC फाइनल में पहुंचने का उसका सपना टूट गया।

यह भी पढ़ें : महेश बाबू-राजामौली की 1000 करोड़ के बजट वाली फिल्म, फिल्म रिलीज को लेकर बड़ी अपडेट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *