Corona Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,761 नए मामले आए सामने, 127 की मौत

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,761 नए मामले आए, 3,196 लोग डिस्चार्ज हुए और 127 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले: 4,30,07,841 सक्रिय मामले: 26,240 कुल रिकवरी: 4,24,65,122 कुल मौतें: 5,16,479 कुल वैक्सीनेशन: 1,81,21,11,675
कोरोना के कुल मामले: 4,30,07,841
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 234 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। कोविड के कुल मामले: 2,22,583 सक्रिय मामले: 1,894 कुल डिस्चार्ज: 2,20,014 कुल मौतें: 675
वहीं तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58 नए मामले सामने आए, 118 मरीज़ ठीक हुए और एक भी मौत दर्ज़ नहीं हुई है। सक्रिय मामले 670
तमिलनाडु में 118 मरीज़ ठीक हुए
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 173 नए मामले सामने आए, 153 मरीज़ ठीक हुए और 2 मरीज़ों की मौत दर्ज़ की गई है। सक्रिय मामले 2,031 सकारात्मकता दर 0.56%
कोरोना से 1 भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई
मुंबई में COVID19 के 29 नए मामले सामने आए और एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। सक्रिय मामले 315 हैं।