Advertisement

IND-W vs ENG-W: 9 साल बाद भारत में लौटा महिला टेस्ट क्रिकेट, टीम इंडिया पहले कर रही बल्लेबाजी

Share
Advertisement

IND-W vs ENG-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि भारत में 9 सालों के बाद महिला टेस्ट क्रिकेट का कोई मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की ओर से तीन खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है। उन खिलाड़ियों में शुभा सतीश, रेणुका सिंह ठाकुर और जेमिमा रोड्रिग्स का नाम शामिल है.

Advertisement

भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 33 ओवर में 162 रन बना लिए

भारतीय टीम को सधी शुरुआत स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने दिलाने की कोशिश की। हालांकि, स्मृति मंधाना 12 गेंदों में 17 रन बनाकर लॉरेन बेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं। शेफाली वर्मा भी सस्ते में आउट हो गईं। शुभा और जेमिमा ने टीम को कुछ हद तक संभाला है। पहले दिन लंच तक भारत ने 136 रन बनाए और दो विकेट गंवाए। पहले सेशन में कुल 27 ओवर का खेल हुआ। दूसरे सेशन में भारत को पहला झटका शुभा सतीश के रूप में लगा, जो 69 रन बनाकर आउट हो गईं।  

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच अब तक कुल 15 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से तीन मैच भारत ने जीते हैं, जबकि एक मैच में इंग्लैंड को जीत मिली है। बाकी के सभी मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। भारत के लिए तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है, जिनमें जेमिमा रॉड्रिग्स, रेणुका सिंह और शुभा सतीश का नाम शामिल है। 

IND-W vs ENG-W: भारत की महिला टीम की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़

IND-W vs ENG-W: इंग्लैंड की महिला टीम की प्लेइंग इलेवन

टैमी ब्यूमोंट, सोफिया डंकले, हेदर नाइट (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, डेनिएल व्याट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, केट क्रॉस, लॉरेन फाइलर और लॉरेन बेल

ये भी पढ़ें-UPI Payment पर सरकार का बड़ा फैसला, इन जगहों पर होगी 5 लाख तक पेमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *