Advertisement

Baba Indrajith: बहता खून, फटे होंठ… मुंह पर टेप लगाकर बल्लेबाजी करने आए इस खिलाड़ी ने, कुंबले की याद दिलाई

Baba Indrajith braves freak lip injury
Share
Advertisement

Baba Indrajith: क्रिकेट के मैदान पर हमने अक्सर गंभीर चोटों के साथ खिलाड़ियों को खेलते हुआ देखा है।  अभी हाल ही में हमने वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मुंबई में घायल होते हुए खेली गई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की झुझारू और धमाकेदार पारी को देखा था, अब कुछ ऐसा ही हमने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay hazare trophy) के पहले सेमीफाइनल मैच में देखा। जब होंठ फटने के बाद भी तमिलनाडु के बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajith) मुंह पर टेप लगाकर बल्लेबाजी करने आए।

Advertisement

सेमी फाइनल में हरियाणा से हारा तमिलनाडु

हरियाणा और तमिलनाडु के बीच चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हिरयाणा के हिमांशु राणा के नाबाद शतक और अंशुल कंबोज की शानदार गेंदबाजी ने तमिलनाडु टीम के फाइनल पहुंचने के सपने को चकनाचूर कर दिया।

हरियाणा की टीम ने कल 13 दिसंबर को पांच बार के चैंपियन तमिलनाडु को 63 रन से हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में तो जगह बनाई, लेकिन हरियाणा की जीत से ज्यादा तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत के जज्बे के चर्चे रहे।

बाथरूम में फिसलने से होंठ फटा

दरअसल, बाबा इंद्रजीत ने मैच के दौरान अपने फटे होठों के साथ शानदार बल्लेबाजी की, खून बहता रहा, दर्द होता रहा लेकिन तमिलनाडु का ये बल्लेबाज बल्ला के साथ लड़ता रहा। बता दें कि यह चोट बाबा इंद्रजीत को मैच के दौरान नहीं बल्कि इनिंग्स ब्रेक के दौरान बाथरूम में फिसलने से लगी थी। लेकिन इतनी गंभीर चोट के बाद भी इंद्रजीत अपने मुंह पर पट्टी बांध खेलते दिखाई दिए।

बाबा इंद्रजीत ने 71 गेंद पर 64 बनाए

बता दें कि हरियाणा के 293 रनों का पीछा करने उतरी तमिलनाडु शुरूआत में ही लड़खड़ाती दिखाई दी। लेकिन उसी दौरान बाथरूम में गिरने की वजह से घायल हुए इंद्रजीत रनचेज के दौरान मुंह पर टेप लगाकर बल्लेबाजी करने आए। 54/2 स्कोर पर आने वाले इंद्रजीत 192 के स्कोर तक लड़ते रहे जहां वो सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। लेकिन उनकी इस झुझारू पारी और जज्बे को सबने सलाम किया।

बाबा इंद्रजीत को देख आई अनिल कुंबले की याद

तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत ने अपने जज्बे से भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले की याद दिल दी। जब साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कुंबले ने अपने टूटे हुए जबड़े के साथ गेंदबाजी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें