Ind Vs SA Test Match: जोहानिसबर्ग में हारा भारत, अफ्रीका ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत की हार हो गई. दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. अफ्रीका ने कप्तान डीन एल्गर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर यह जीत हासिल की है. इसी के साथ यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है.
जोहानिसबर्ग में भारत की पहली हार
जोहानिसबर्ग के मैदान पर भारत की यह पहली हार है. जबकि साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया है. इस मैच में पहली बार केएल राहुल ने टेस्ट कप्तानी की है और दूसरी ओर अफ्रीकन कप्तान एल्गर की पारी के दम पर अफ्रीका ने इस मैदान पर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया है.
शमी ने दिलाई तीसरी सफलता
मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई. उन्होंने रसी वेन डेर दुसेन को 40 रन पर कैच आउट कराया. यहां से अफ्रीका को जीत के लिए 65 रन चाहिए थे, जबकि भारत को 7 विकेट की दरकार थी लेकिन, कप्तान डीन एल्गर की शानदार पारी ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.