IND Vs SA Series: सीरीज की पूर्व संध्या पर बोले कोच द्रविड़- हमारा फोकस सीरीज पर, बाकी सेलेक्टर्स का काम

rahul dravid
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज रविवार 26 दिसंबर को शुरू हो जाएगा. सीरीज शुरू होने से पहले टीम के कोच राहुल द्रविड़ मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि हमारा फोकस सीरीज जीतने पर है. कप्तान और टीम चुनाव का काम सेलेक्टर्स का होता है. अफ्रीका में खेलना और सीरीज जीतना कोई आसान काम नहीं है.
रहाणे से बातचीत जारी
पांचवें नंबर की बल्लेबाजी को लेकर द्रविड़ ने कहा कि रहाणे से लगातार अच्छे माहौल में बातचीत की जा रही है. रहाणे ने भारतीय क्रिकेट में योगदान दिया है. किसी भी खिलाड़ी को बाहर करना कोई आसान काम नहीं है. टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर लगातार ग्रुप सलेक्शन चर्चा कर रहा है. ऐसे में सकारात्मक फैसले लिए जाएंगे.
कप्तानी बवाल को लेकर बोले द्रविड़
व्हाइट बॉल की कप्तानी को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमारा काम कप्तान चुनना नहीं है. यह काम सेलेक्टर्स का है. हम पूरा ध्यान टेस्ट सीरीज है. सीरीज को जीतने के लिए किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते. हम लगातार खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे है और हर खिलाड़ी का अपना रोल है.