Advertisement

IND VS ENG: अपने डेब्यू टेस्ट में ही सरफराज खान ने बना दिया तूफानी अर्धशतक

IND VS ENG sarfaraj khan made half century in ind vs eng test series match news in hindi
Share

IND VS ENG

Advertisement

भारत और इंग्लैंड ( IND VS ENG ) के बीच चल रहे सीरीज के तीसरे मैच में सरफराज खान का शानदार डेब्यू देखने को मिला।  तीसरे टेस्ट में सरफराज खान ने तूफानी अर्धशतक बनाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। महज 47 गेंदो में ही सरफराज ने अर्धशतक जड़ डाला। हालांकि लोगों का ध्यान उनकी ओर काफी पहले से ही था।

Advertisement

रोहित शर्मा के बाद सरफराज खान को मिला मौका

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बाद मैदान में सरफराज खान को खेलने का मौका मिला। जिस समय शर्मा पवेलियन की ओर लौटे थे। तब भारतीय टीम के रन 4 विकेट पर 237 रन था. इससे पहले रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। वहीं क्रीज पर आने के बाद सरफराज ने इंग्लैंड टीम को अपना आक्रमक रुप दिखाया ।

यह भी पढ़े:IND VS ENG: रोहित के शतक पर फैंस में दौड़ी खुशी की लहर

इंग्लैंड के गेंदबाजों के छूटे पसीने

अपने आक्रमक रुप से खान ने इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा डाले थे। अपने करियर की तीसरी गेंद पर सरफराज ने मिड-विकेट पर कमाल का शॉट खेल तीन रन लेकर अपने पहले इंटरनेशनल रन बनाए. एक बार जब सरफराज का खाता खुला तो उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों के धागे खोल डाले।

अपेक्षाओं का था बोझ

मैदान में इस खिलाड़ी पर अपेक्षाओं का काफी बोझ था। इस कारण टेस्ट सीरीज मैच में इस खिलाड़ी की पारी काफी स्पेशल रही। सरफराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगभग 70 की औसत से रन बनाए थे. 3 सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका मिला था. स्टेडियम में उनके पिता भी मौजूद थे। इसी के साथ उनकी पत्नी भी राजकोट स्टेडियम में मौजूद थी। यही सब चीजें किसी भी खिलाड़ी पर बोझ डाल सकती हैं।

अपनी पहली टेस्ट पारी में खान ने यह बता दिया कि वह एक स्पेशल खिलाड़ियों में से एक हैं। पहली पारी में उन्होंने अभी सिर्फ झांकी दिखाई है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *