Advertisement

बांग्लादेश में हिंदू क्रिकेटर लिटन दास को धर्म परिवर्तन को कहा, दुर्गा पूजा की बधाई पर भड़के कट्टरपंथी

Share
Advertisement


बांग्लादेश में हिंदू क्रिकेटर लिटन दास (Liton Das) ने नवरात्रि की बधाई दी जोकि कट्टरपंथयों को बिलकुल भी गवारा नही थी हालांकि उनकी पोस्ट पर लोग गाली भी देने लगे और तो कुछ लोग उनको यह तक भी कहने लगे कि अपना धर्म परिवर्तन कर लें और कॉमेंट में कुछ ऐसे शब्दों का उपयोग भी किया गया है जो कि यहा नहीं लिखें जा सकते है। दरअसल, नवरात्रि के पहले महालया पर क्रिकेटर लिटन दास ने फेसबुक पोस्ट कर नवरात्रि की बधाई दी थी। उनकी पोस्ट पर कई लोगों के कॉमेंट तो धमकी देने की तरह हैं। कई लोगों ने क्रिकेटर के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। लिटन की पोस्ट पर हालांकि बधाई देने वालों में कई मुस्लिम भी हैं।

Advertisement

कृष्ण जन्माष्टमी पर भी Liton Das हो चुकें हैं ट्रोल


ये पहली बार नही हो रहा है कि लिटन दास को ट्रोल किया गया है इससे पहले भी उन्हें ट्रोल किया जा चुका है क्योंकि उन्होंने इससे पहले भी कृष्ण जन्माष्टमी पर उन्होनें सोशल मीडिया पर बधाई दी थी तब भी उन्हें ट्रोल किया गया था और धमकी तक भी दी गई थी। उनकी पोस्ट पर उल-जुलूल अपशब्द लिखे थे। एक बार एक बच्चे का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उससें पूछा गया था कि फेवरिट खिलाड़ी कौन है तो उसने कहा कि सौम्य सरकार को पसंद नहीं करता, क्योंकि वह हिंदू क्रिकेटर है।


दूसरी ओर बांग्लादेश में हिंन्दूओं के साथ ज्यादती की खबरें अकसर आया करती हैं, कभी घर जला दिए जाते हैं तो कभी खिलाड़ी के साथ इस तरह का व्यवहार होता है।उल्लेखनीय है कि लिटन दास और सौम्य सरकार बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में खेलने वाले नियमित प्लेयर्स में शामिल हैं।

रिपोर्ट:अंकित डागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *