Advertisement

ICC Ranking: आईसीसी ने जारी की टी-20 रैंकिंग, रवि बिश्नोई बने नंबर-1 गेंदबाज

ICC Ranking
Share
Advertisement

ICC Ranking: इंडियन क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर गेंदबाज़ रवि बिश्नोई आईसीसी टी-20 रैंकिंग में सबसे शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं. आईसीसी द्वारा जारी की गई टी-20 गेंदबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग में बिश्नोई का नाम टॉप पर है.

Advertisement

बिश्ननोई ने पिछले साल की शुरुआत में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बीच बिश्नोई ने चार छलांग लगाया और टॉप पर पहुंच गए. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ राशिद ख़ान (Rashid Khan) की जगह ली है.

इससे पहले 23 वर्षीय बिश्नोई आईसीसी की रैंकिंग में पांचवे पायदान पर थे.

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए टी-20 सीरीज में भी बिश्नोई का प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्हें प्लेयर ऑफ दी सीरीज का ख़िताब मिला था.

पिछले साल फ़रवरी 2022 में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ अपना पहला मैच खेलने वाले बिश्नोई ने अब तक खेले गए कुल 21 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 34 विकेट लिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *