Advertisement

IBSA वर्ल्ड गेम्स: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड

Share
Advertisement

भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने IBS वर्ल्ड गेम्स में दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत की महिला टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की और पहली बार वर्ल्ड गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Advertisement

टूर्नामेंट का पहला ही मैच भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था जिसमें उसने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटखनी दी। भारतीय टीम का तीसरा मैच भी ऑस्ट्रेलिया के साथ ही हुआ था। उस मुकाबले में भी भारत ने दमदार जीत हासिल की। फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट पर 114 रन बनाए,  वहीं टीम इंडिया ने 3.3 ओवर में ही 1 विकेट पर 43 रन बनाकर देश को गोल्ड मेडल दिलाया।

इसके अलावा IBS वर्ल्ड गेम्स में भारतीय मेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। अब फाइनल में भारतीय मेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी। भारतीय फैंस को वीमेंस टीम के बाद मेंस टीम से गोल्ड की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *