खेल

फीफा वर्ल्ड कप में मशहूर खिलाड़ी ग्रीलिश ने गर्लफैंड के गाल चूमकर किया खुशी का इजहार

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे दिन इंग्लैंड के सामने ईरान की टीम थी। दोनों टीमों के बीच यह मैच खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। आपको बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हराया। दरअसल, इस मैच के दौरान बहुत ही जबर्दस्त सीन देखने को मिला इंग्लैंड के खिलाड़ी जैक ग्रीलिश ने गोल दागने के बाद बेहद अलग अंदाज में जश्न मनाया।  जैक ग्रीलिश गोल करने के बाद अपनी टी-शर्ट उतार ली, इसके बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड के पास पहुंच गए। दरअसल, जैक ग्रीलिश की गर्लफ्रेंड फैंस के बीच बैठी थी, लेकिन गोल करने की खुशी के बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड के पास पहुंच गए। फिर क्या था लोकप्रियता के चलते फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जैक ग्रीलिश का फोटो

दरअसल  सोशल मीडिया पर जैक ग्रीलिश के कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहा हैं। बताते चलें कि इस वर्ल्ड कप के दौरान कतर सरकार ने कई सख्त नियम लागू किए हैं। इस नियम के मुताबिक, महिला फैंस को अपने कंधे और घुटने को ढ़ककर बैठना है। यहीं नहीं, इसके अलावा पुरूषों को जींस पहनने की इजाजत नहीं है, जो घुटनों को नहीं ढ़क सके. इसके अलावा टी-शर्ट उतारना भी मना है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाड़ी जैक ग्रीलिश का टी-शर्ट खोलना चर्चा का विषय बन गया है।

Related Articles

Back to top button