Advertisement

गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा- ‘कोहली सर्वश्रेष्ठ फिनिशर नहीं..’

Share
Advertisement

गौतम गंभीर और कोहली का विवाद हर कोइ जनता हैं दोनो के झगड़े ने खुब सुर्खिया बटोरी भी थी, फिर एक बार दोनों चर्चा में है, हाल में गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा है कि फिलहाल वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली से बड़ा फिनिशर कोई नहीं है। एक फिनिशर वही नहीं होता, जो नंबर 6 या 7 पर उतरता है। अगर कोई टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज आपके लिए लगातार मैच फिनिश करता है, तो उसे फिनिशर कहने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

Advertisement

फिनिशर का टैग क्यों

गौतम गंभीर ने यह बयान विराट कोहली की 95 रन की पारी के बाद दिया, जिसके बूते भारत ने न्यूजीलैंड को 12 गेंद बाकी रहते 4 विकेट से हरा दिया। गौतम गंभीर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि सिर्फ नंबर 6 और नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने वाले बैटर्स का फिनिशर का टैग क्यों दिया जाता है? टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज को फिनिशर क्यों नहीं कहा जा सकता?

फिनिशर शब्द पसंद नहीं

मैच जितानेवाला कोई भी बैटर फिनिशर होता है। गंभीर ने कहा कि निजी तौर पर मुझे फिनिशर शब्द पसंद नहीं है। इसकी बजाय हमें मैच विनर वर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। विराट कोहली इस वर्ल्ड कप के दौरान अब तक 5 पारियों में 118 की औसत के साथ 354 रन बना चुके हैं। इसमें 3 अर्धशतक के साथ 1 शतक शामिल है। दिलचस्प यह है कि विराट ने इस वर्ल्ड कप में अब तक सब रन चेज करते हुए बनाए हैं।

कोहली चेज मास्टर

गौतम गंभीर ने विराट कोहली को चेज मास्टर भी कहा। दरअसल हरभजन सिंह चर्चा के दौरान माइकल बेवन और महेंद्र सिंह धोनी को सबसे बड़ा फिनिशर बता रहे थे। उसके जवाब में गंभीर ने विराट कोहली को इस दौर का सबसे बड़ा फिनिशर करार दिया।

ये भी पढ़ें – धर्मशाला मैच में ओस की वजह से टीम इंडिया को मिला बल्लेबाजी में फायदा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *