Advertisement

क्या आप अश्विन को अक्षर पटेल की जगह वर्ल्ड कप स्क्वाड में देखना चाहते हैं?

Share
Advertisement

आर. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 7 गेंद के भीतर 3 विकेट चटकाते हुए वर्ल्ड कप के लिए दावा मजबूत कर लिया है। अश्विन ने 7 ओवर में 41 रन देकर 3 सफलता अर्जित की। जिस इंदौर की विकेट पर कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई, वहां अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बांध कर रख दिया।

Advertisement

डेविड वॉर्नर और मार्नस लैबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 68 गेंद पर 80 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। अश्विन ने 13वें की पांचवीं कैरम बॉल पर लैबुशेन को बोल्ड कर दिया। लैबुशेन नॉर्मल ऑफ ब्रेक समझ कर खेले और बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 89 रन हो गया। अश्विन ने 15वें ओवर की पहली गेंद टॉस्ड अप अराउंड ऑफ स्टंप रखी।

 राइट हैंडेड डेविड वॉर्नर ने पहले से ही स्विच हिट खेलने का इरादा कर लिया था। वॉर्नर ढंग से शॉट नहीं खेल सके और अनबैलेंस हो गए। गेंद उनके बल्ले का बारीक किनारा लेकर पैड्स से टकराई थी, लेकिन संतुलन खोने के बाद वॉर्नर को इसका आईडिया नहीं रहा। वह बगैर रिव्यू लिए LBW होकर वापस लौट गए।

वॉर्नर जानबूझकर अश्विन के खिलाफ राइट हैंड से बल्लेबाजी कर रहे थे, ताकि वह अश्विन को कंफ्यूज कर सकें। पर अश्विन अपनी रणनीति पर डटे रहे और आखिरकार वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखा ही दिया। डेविड वॉर्नर ने 39 गेंद पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन हो गया। अश्विन ने 15वें ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ की रखी। इंग्लिस स्वीप करने में चूके और गेंद फ्रंट पैड के निचले हिस्से से जा लगी।

रिव्यू से कंफर्म हुआ कि कोई अल्ट्रा एज नहीं था और गेंद मिडिल स्टंप पर क्रैश कर रही थी। इंग्लिस ने 9 गेंद पर 6 रन बनाए और 101 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई। भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए थे। बाद में बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 का लक्ष्य मिला, जहां पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 28.2 ओवर में 217 पर सिमट गई। भारत 99 रन से मैच जीत गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *