Advertisement

क्या केएल राहुल भविष्य में कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं?

Share
Advertisement

अपनी कप्तानी में भारत के लिए शुरुआती 4 मैच गंवाने वाले केएल राहुल अब लगातार 9 मैच जीत चुके हैं। दूसरे वनडे में भारत ने 5 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 400 का लक्ष्य रखा। बारिश की वजह से टारगेट 33 ओवर में 317 का कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया 28.2 ओवर में 217 पर ऑलआउट हो गया।

Advertisement

 इसी के साथ भारतीय टीम ने 99 रन से दूसरा मैच जीतते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया। कप्तान केएल राहुल ने कातिलाना प्रदर्शन जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भी ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ दिया। राहुल ने 38 गेंद पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली।

यह केएल राहुल के वनडे करियर का 15वां अर्धशतक था। इस दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट 136.84 रहा। जिस वक्त केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरे, भारत का स्कोर 30.5 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 216 रन था।  ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर एडम जैम्पा ने 32वें ओवर की दूसरी गेंद ओवरपिच डाली। राहुल ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से लॉन्गऑन बाउंड्री के बाहर गगनचुंबी छक्का उड़ा दिया।

कैमरन ग्रीन ने 35वें ओवर की तीसरी गेंद 131 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ लेंथ डिलीवरी रखी। केएल राहुल ने इसे स्टेडियम के बाहर मारा। गेंद डीप मिडविकेट बाउंड्री की दिशा में छत के ऊपर से होल्कर स्टेडियम, इंदौर के बाहर चली गई। इस शॉट ने साबित कर दिया कि केएल राहुल अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आए हैं। उन्हें अब बॉल फुटबॉल नजर आ रही है। स्पेंसर जॉनसन ने 36वें ओवर की पहली गेंद केएल राहुल को पैड्स पर डाली।

राहुल ने आसानी से इसे फाइन लेग बाउंड्री के बाहर 4 रन के लिए ग्लांस कर दिया। जॉनसन ने ओवर की पांचवीं गेंद शॉर्ट एंड वाइड आउटसाइड ऑफ रखी। केएल राहुल ने थर्डमैन की दिशा में स्क्वायर कट खेलते हुए चौका जड़ दिया। राहुल को फील्डर का भली-भांति अंदाजा था और उन्होंने गेंद को उससे दूर रखा। कैमरन ग्रीन के 37वें ओवर की तीसरी गेंद मिडिल एंड लेग स्टंप पर शॉर्ट ऑफ लेंथ थी। केएल राहुल ने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से फ्लिक करते हुए छक्का हासिल कर लिया।

केएल राहुल ताकत के साथ-साथ नजाकत का भी भरपूर इस्तेमाल कर रहे थे। जोस हेजलवुड के 40वें ओवर की पांचवीं शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी पर केएल राहुल ने रूम बनाया। फिर शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से चौका हासिल कर लिया। एबॉट के 45वें ओवर की पहली फुलर लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में सिंगल के लिए खेलकर केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। कैमरन ग्रीन के 46वें ओवर की अंतिम धीमी गेंद पर एक्रॉस द लाइन स्विंग करने के प्रयास में राहुल बोल्ड हो गए। पर पवेलियन लौटने से पहले राहुल अपना काम कर चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें