Advertisement

क्या अफगानिस्तान ने एशियन गेम्स में पाकिस्तान को पीटकर पोल खोल दी?

Share
Advertisement

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 4 विकेट से पीटकर एशियन गेम्स फाइनल में जगह बना ली है। 7 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे फाइनल में अफगानिस्तान का सामना भारत से होगा। एशिया कप की ही तरह एशियन गेम्स में भी पाकिस्तान पहले ही हार कर बाहर हो गया और भारत-पाक फाइनल की संभावना खत्म हो गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी पाकिस्तानी टीम 18 ओवर में 115 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में अफगानिस्तान में 13 गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisement

 मैच की बात करें, तो पाकिस्तानी टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन ओपनर ओमैर यूसूफ ने बनाए। उन्होंने 19 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली। पहले 2 ओवरों में पाकिस्तान ने हाथ खोले, लेकिन तीसरे ओवर में 21 रन पहला झटका लग गया। मिर्जा बेग 9 गेंद पर 4 रन बनाकर रनआउट हो गए। इसके बाद पावरप्ले की समाप्ति तक ओमैर और रोहैल नजीर ने पाकिस्तान को और कोई नुकसान नहीं होने दिया।

पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया

टीम एक मजबूत स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की पारी अचानक ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। मिडिल ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया अफगानिस्तान के कलाई के स्पिनरों जहीर खान और क्वेस अहमद ने मिडिल ओवरों में पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया। दोनों ने आपस में 4 विकेट बांटे। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर जहीर ने अपने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 शिकार किए, तो वहीं लेग स्पिनर क्वेस ने अपने 3 ओवरों में सिर्फ 11 रन दिए और 2 विकेट झटके। दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को 9 के स्कोर पर और पारी के दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया।

 सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल 5 रन बनाकर आउट हो गए। कासिम अकरम ने उन्हें LBW कर दिया। अराफात मिन्हास ने पांचवें ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर अफगानिस्तान को डबल झटका दिया। सबसे पहले मोहम्मद शहजाद(9) को बोल्ड किया और फिर शहीदुल्लाह(0) को टॉस्ड अप गेंद पर लॉन्गऑन के हाथों कैच आउट करवा दिया। 5 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 35 रन था। अफगानिस्तान को जीत के लिए 90 गेंद में 80 रन की जरूरत थी। 8 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 49 रन था। यहां से अफगानिस्तान को जीत के लिए 72 गेंद में 67 रन की जरूरत थी। क्रीज पर नूर अली जरदान और अफसर जजई मौजूद थे। अफगानिस्तान को 71 के स्कोर बैक टू बैक 2 झटके लगे।

पहले नूर अली जरदान 39 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे, तो वहीं उसके बाद अफसर जजई 13 रन की पारी खेलकर चलते बने। सुफियान मुकीम के 12वें ओवर की पांचवीं टॉस्ड अप गेंद को स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में नूर अली शॉर्ट फाइन लेग को कैच थमा बैठे। जबकि उस्मान कादिर के खिलाफ डाउन द ग्राउंड बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में जजई लॉन्गऑन को कैच दे बैठे।

अफगानिस्तान को जीत के लिए अभी भी 45 गेंद में 38 रन की जरूरत थी। उस्मान कादिर के 15वें ओवर की पहली गेंद पर करीम जन्नत भी लॉन्गऑन पर पकड़े गए।  स्कोर 84 पर 6 हो गया। जीत के लिए 35 गेंद पर 31 रनों की दरकार थी। कप्तान गुलबदीन और शरफुद्दीन अशरफ ने 22 गेंद पर 32 रन जोड़कर अफगानिस्तान को जीत दिला दी। अफगानिस्तानी कप्तान गुलबदीन 19 गेंद पर 1 चौके और तीन छक्के की मदद से 26 रन बना कर नाबाद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *