Advertisement

DC vs KKR Playing 11: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी कोलकाता, कुलदीप की होगी टीम में वापसी

DC vs KKR

DC vs KKR

Share
Advertisement

DC vs KKR Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम विशाखापट्टनम में भिड़ेंगी। दिल्ली मौजूदा सीजन में चौथा और कोलकाता अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। रिषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली की शुरुआत बहुत खराब रही है, टीम को शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद इस टीम ने तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से मात दी। ऐसे में दिल्ली के हौसले बुलंद होंगे। आज दिल्ली अपने घरेलू मैदान में जीत के इस क्रम को बरकरार रखने के लिए उतरेगी। वहीं कोलकाता लगातार तीसरा मुकाबला जीतने के इरादे से उतरेगी।

Advertisement

दिल्ली को वॉर्नर-शॉ से उम्मीद

कोलकाता के खिलाफ दिल्ली को डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ से अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। इस बीच ऋषभ पंत ने पहले दो मैचों में औसत प्रदर्शन के बाद अपने पुराने फॉर्म में लौटते हुए 32 गेंद में 51 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श भी विरोधी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं। स्टब्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया और टीम उनसे इस लय को कायम रखने की उम्मीद कर रही होगी।

हेड टु हेड में कांटे की टक्कर

IPL में दिल्ली और कोलकाता के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। दोनों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए, 16 में कोलकाता और 15 में दिल्ली को जीत मिली। विशाखापट्टनम में दोनों टीमें पहली बार ही आमने-सामने होंगी।

पिच रिपोर्ट

विशाखापट्टनम की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। विशाखापट्टनम में अब तक 14 IPL मैच खेले गए। सात में पहले बैटिंग और सात में ही चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 206 रन है, जो मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ 2016 में बनाया था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर),डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्ट्जे, खलील अहमद, मुकेश कुमार

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्ट, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: चार में 3 हारे…फिर टूटेगा विराट और RCB का IPL ट्रॉफी जीतने का सपना, इस खिलाड़ी ने बताई वजह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *