Advertisement

Cricket: सुरेश रैना बने UPT20 लीग के ब्रांड एंबेसडर, पढ़ें

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश में पहली बार IPL की तरह अब यूपी टी-20 लीग ( UP T20 League) की शुरुआत होने जा रही है। 20 अगस्त को आधिकारिक तौर पर इसकी घोषण कर दिया गया है। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी छह टीमों की जर्सी लॉन्च की गई है। वहीं इस लीग का ब्रांड एंबेसडर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को बनाया गया है।

Advertisement

हाल ही में 17 अगस्त को लीग के सभी छह टीमों की नीलामी हुई थी। विमल ग्रुप ने कानपुर सुपरस्टार के लिए सबसे अधिक राशि की बोली लगाई थी। वहीं टूर्नामेंट में कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे। सुरेश रैना का इस लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, राजीव शुक्ला ने लीग के लिए खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं रोमांचित और प्रसन्न हूं कि यूपीटी20 लीग लॉन्च हो गई है। हम लंबे समय से अपनी खुद की लीग शुरू करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि इसकी भारी मांग है। उत्तर प्रदेश में विशाल आबादी के साथ, अधिक से अधिक खिलाड़ियों को समायोजित करना और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना हमारे लिए एक चुनौती रही है।

उन्होंने आगे कहा कि, प्रत्येक फ्रेंचाइजी में लगभग 25 खिलाड़ी होने की शर्त के साथ, हमारा मानना ​​है कि यह लीग यूपी से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सामने लाने और टीम इंडिया को नई प्रतिभाएं देने का एक बेहतरीन मंच है।

कार्यक्रम के दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के निदेशक आईपीएस डीएस चौहान सहित विशिष्ट अतिथि मौजूद रहें। इस आयोजन में लीग की फ्रेंचाइजी गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार, काशी रुद्र, लखनऊ फाल्कन्स, मेरठ मावेरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें