Advertisement

भारत के मिशन ‘जीतो सीरीज’ पर छाये संकट के बादल, जानें गुवाहटी के मौसम का मिजाज

Share
Advertisement

क्रिकेट के शौकीनों के लिए एक अच्छी और एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है। अच्छी खबर ये है कि  भारत आज अपना दूसरा T-20 मैच खेलेगा वहीं चिंताजनक खबर ये है कि आज के मैच में मौसम खलल डाल सकता है जो कि हम सभी के लिए चिंता का विषय है। बता दें ये मैच गुवहाटी में खेला जाएगा। भारतीय टीम अब ऐतिहासिक सीरीज जीत की दहलीज पर खड़ी है, लेकिन गुवाहटी के मौसम का मिजाज कुछ और ही इशारा कर रहा है।

Advertisement

दूसरे टी20 मैच के दौरान, रविवार को गुवाहाटी में बारिश की काफी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो यहां रविवार को सुबह अच्छी बारिश हो सकती है जबकि दोपहर में बिजली और तूफान आने की आशंका जताई गई है। यहां तक कि इस शहर के प्रशासन ने घर पर  रहने तक की हिदायत दे डाली है ओवरऑल मैच के दिन बरसात की 40 फीसदी संभावना है। वहीं गरज, बिजली और तूफान के साथ बारिश होने की 24 फीसदी संभावना है। लेकिन मायूसी की बात ये है कि रविवार की रात में बारिश की संभावना 97 फीसदी और ठंडरस्टॉर्म की संभावना बढ़कर 63 फीसदी हो जाती है। अब ये तो आगे आने वाला समय बताएगा कि आज क्या होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें