Advertisement

Birthday Special: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज उमेश यादव का क्रिकेट सफरनामा…

Share
Advertisement

2015 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 18 विकेट चटकाने वाले उमेश यादव को जन्मदिन मुबारक! उमेश यादव ने 57 टेस्ट मैच में 170 विकेट हासिल किए हैं, जहां एक मैच में 133 रन देकर 10 विकेट चटकाना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। जिस वक्त विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम का दुनिया भर में डंका बज रहा था, उमेश यादव उस टीम के प्रमुख गेंदबाज थे।

Advertisement

उमेश का क्रिकेट रिकॉर्ड

भारतीय विकेट्स को अक्सर स्पिनर्स के अनुकूल माना जाता है। उमेश यादव ने 25.88 की औसत से भारत में 101 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। उमेश ने 75 वनडे मैच में 106 विकेट हासिल किए हैं, जहां 33 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेंस है। उमेश यादव ने 141 IPL मैच में 136 विकेट चटकाए हैं, जहां 23 रन देकर 4 विकेट उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन है।

उमेश यादव का बचपन गरीबी और संघर्ष में बीता

उमेश यादव के पिता वेस्टर्न कोलफील्ड के कोयला खदान में काम करते थे। उमेश यादव का जन्म 25 अक्टूबर, 1987 को हुआ था। उमेश यादव के पिता तिलक यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले थे। पर कोयला खदान में नौकरी के सिलसिले में वह नागपुर के बगल में खापरखेड़ा गांव में रहते थे।

उमेश यादव ने बचपन से गरीबी और संघर्ष देखा। पिता चाहते थे कि बेटा पुलिस में भर्ती हो जाए। उमेश ने कोशिश भी की, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। ऐसे में उमेश यादव ने पिता से कहा कि अब मैं प्रोफेशनल तौर पर क्रिकेट खेलना चाहता हूं। उमेश ने साफ तौर पर कह दिया कि या तो आप मेरे क्रिकेट से आबाद हो जाएंगे या हम सब बर्बाद हो जाएंगे।

2008 में पहली बार रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका

उमेश यादव को 2008 में पहली बार रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला और उन्होंने पहली ही पारी में 75 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के दम पर उमेश यादव का दिलीप ट्रॉफी में सिलेक्शन हुआ और फिर 2010 आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने साथ जोड़ लिया।

इसके बाद से उमेश यादव के परिवार को कभी पैसों की कोई कमी नहीं हुई। इसके बावजूद जब भी उमेश यादव फ्री होते थे, वह अपने पिता के साथ खेत में काम करते थे। उमेश यादव हमेशा से कहते रहे हैं कि मेरी मिट्टी ही मेरी पहचान है। मैं एक मजदूर का बेटा हूं, इसलिए संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *