Advertisement

Birthday Special: ऑस्‍ट्रेलियाई लीजेंड ब्रेट ली का क्रिकेट सफरनामा

Share
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली 47वां जन्मदिन मना रहे है. ब्रेट ली का जन्म आज ही दिन 1976 में नई साउथ वेल्स (New South Wales) में हुआ था. जुलाई 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को ब्रेट ली ने अलविदा कहा. ब्रेट के सामने कई दिग्गज खिलाड़ी बल्लेबाजी करने से घबराते थे. ब्रेट ली ने 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट लिए. वहीं 221 वनडे मैच में 380 विकेट लिया।

Advertisement

ब्रेट ली 2 बार वर्ल्ड कप विनर टीम का हिस्सा

क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज ब्रेट ली 2 बार वर्ल्ड कप विनर टीम का अहम हिस्सा रहे। कोई भी क्रिकेट प्रेमी ऐसा नहीं होगा, जिसने यंग एज में ब्रेट ली का गेंदबाजी एक्शन ट्राई ना किया हो। ब्रेट ली की गेंद हवा की रफ्तार से भी तेज होती थी। चाहे विकेट फ्लैट ही क्यों ना हो, ब्रेट ली अपनी गति से बल्लेबाजों को धमका कर आउट करते थे।

यॉर्कर गेंदों के लिए मशहूर

ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया के उस समय के खिलाड़ी हैं, जब ये टीम वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करती थी। उस समय ब्रेटली न केवल अपनी खतरनाक यॉर्कर गेंदों के लिए मशहूर थे। बल्कि इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार बीमर भी फेंकी। लेकिन, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि, बीमर खेल भावना और कानून के खिलाफ है।

लेकिन ब्रेट ली काफी चालाक थे। वह जब भी बीमर फेंकते थे, तो ऐसा दिखाते थे कि, गेंद उनके हाथों से फिसल गई है और बल्लेबाज की कमर के ऊपर चली गई। हालांकि, वह तेज गति से बीमर को डालकर बल्‍लेबाज के मन में खौफ जरूर पैदा कर देते थे।

ब्रेटली ने बॉलीवुड में भी काम किया

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेटली को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, ब्रेटली भी भारत को काफी पसंद करते हैं और वह इसे अपना दूसरा घर मानते हैं। कम ही लोग जानते हैं कि ब्रेटली ने बॉलीवुड में भी काम किया है. हां, सही पढ़ा, अपने बॉलीवुड में भी ब्रेटली ने जलवे बिखेरे हैं, बता दें, उन्होंने फिल्‍म विक्‍ट्री में कैमियो रोल किया था, इसके अलावा उन्‍होंने अनइंडियन फिल्‍म में प्रमुख भूमिका भी निभाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें