Advertisement

बिहार का लाल मुकेश कुमार बना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत का हीरो

Share
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के हीरो गोपालगंज, बिहार निवासी तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी थे। सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और रिंकू सिंह के प्रदर्शन के बीच मुकेश कुमार की गेंदबाजी भुलाई नहीं जा सकती।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए थे। संभावना थी कि आखिरी ओवर में भी रन पड़ेंगे, क्योंकि सामने टिम डेविड खड़े थे। आजकल T-20 इंटरनेशनल में इस बल्लेबाज की हिटिंग के काफी चर्चे हैं।

भारतीय पारी का मोमेंटम सेट

दूसरे छोर पर मार्कस स्टोइनिस थे। यही ओवर भारतीय पारी का मोमेंटम सेट करने वाला था। 20वें ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप पर लोअर फुलटॉस थी, जिसे टिम डेविड एक्स्ट्रा कवर के हाथ खेल बैठे और कोई रन नहीं मिला।

अंतिम ओवर की दूसरी गेंद 139.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ लेग स्टंप पर क्रैकिंग यॉर्कर। इसे पॉइंट की दिशा में खेलने के प्रयास में टिम डेविड गिर पड़े। भारतीय टीम ने LBW के लिए रिव्यू लिया। गेंद जूते पर जरूर लगी थी, लेकिन लेग स्टंप मिस कर रही थी।

 टिम डेविड ने छोर बदल लिया था। तीसरी वाइड यॉर्कर आउटसाइड ऑफ को स्वीपर कवर की दिशा में खेल कर मार्कस स्टोइनिस ने सिंगल लिया। चौथी फुलटॉस आउटसाइड ऑफ पर टिम डेविड के बल्ले का बाहरी किनारा स्वीपर कवर के हाथ गया, सिंगल मिला।

इस गेंद पर मुकेश कुमार ने ओवर स्टेप कर दिया था, इसलिए ऑस्ट्रेलिया को नो बॉल का भी एक रन मिला। लगा अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बड़े शॉट खेल पाएंगे। चौथी गेंद यानी फ्री हिट फिर एक बार ऑफ स्टंप पर यॉर्कर। अबकी बार स्टोइनिस ने लॉन्गऑन की दिशा में सिंगल हासिल किया।

ब्रिलिएंट यॉर्कर

फ्री हिट पर मुकेश कुमार ने मार्कस स्टोइनिस को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया। पांचवीं गेंद फिर एक बार ब्रिलिएंट यॉर्कर। गेंद को दबाने के अलावा टिम डेविड कुछ नहीं कर सके। कोई रन नहीं आया। अंतिम फुल टॉस आउटसाइड ऑफ को टिम डेविड मुकेश कुमार के हाथ में खेल बैठे।

मुकेश कुमार की गेंदबाजी वाकई काबिल-ए-तारीफ

इस बार भी कोई रन नहीं बना। आखिरी ओवर की 6 गेंद पर कुल मिलाकर 5 रन आए। मुकेश कुमार भारत के सबसे किफायती गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन खर्च किए। 209 का टारगेट भारत में 19.5 ओवर में हासिल कर लिया। 2 विकेट से मैच जीत लिया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ईशान किशन ने कहा, मुकेश कुमार की गेंदबाजी वाकई काबिल-ए-तारीफ थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *