BIGNEWS : रोहित शर्मा ने बेचा 5 करोड़ में अपना मकान, आखिर क्यों पड़ी बेचने की जरुरत

Share
खेल क्रिकेट के दुनिया के मंझे हुए क्रिकेटर रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी खबड़ सामने आ रही हैं, इंग्लैंड दौरे पर गए हुए रोहित शर्मा, व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत के उप 
कप्तान हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज 4 अगस्त से शुरू होनी है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी WTC Final खेलने के बाद से ब्रेक पर हैं.  इसी बीच रोहित
शर्मा ने लोनावला स्थित अपनी प्रोपर्टी को बेच दिया है. रोहित का लोनावला में बड़ा घर था, जो तकरीबन 6259 स्क्वॉयर फीट में फैला है. इस घर को बेचने को लेकर
29 मई 2021 को आधिकारिक तौर पर डील फाइनल हुई थी.रोहित के लोनावला वाले बड़े घर को सुषमा अशोक सर्राफ नाम के शख्स ने खरीदा है.



कई सारे फिल्मी स्टार और क्रिकेटर भी प्रॉपर्टी खरिदते और बेचते रहते हैं उन्होंने ये प्रॉपर्टी 5 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदी. रोहित शर्मा ने भी इंवेस्टमेंट के लिए
लोनावला वाला घर खरीदा था, जिसे Moneycontrol.com के मुताबिक अब उन्होंने बेच दिया है. हालांकि उनके इस घर के बेचने की असली वजह साफ नहीं हो पाई है.
यहां तक कि इस बड़े घर को खरीदने वाले के नाम को छोड़ उसके बारे में भी और कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

 

 

 टीम इंडिया की टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की भूमिका सलामी बल्लेबाज की है. मतलब इंग्लैंड के गेंदबाजों पर पहला वार करने का जिम्मा उन्हीं के कंधे पर होगा.इंग्लैंड की टीम अपने होम कंडीशन में मजबूत हैं. ऐसे में रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया को जल्दी ही वहां के हालात से तालमेल बिठाना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *