Advertisement

BCCI ने Rahul Dravid समेत सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल बढ़ाने का किया ऐलान

Share
Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई Board of Cricket Council of India ने बुधवार को सीनियर पुरुष टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल बढ़ाने का ऐलान किया है. द्रविड़ के अलावा टीम के बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौर, गेंदबाज़ी कोच पारस म्हाम्ब्रे, फील्डिंग कोच आर श्रीधर सहित सभी सपोर्ट स्टाफ का भी कार्यकाल बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

Advertisement

राहुल द्रविड़ सहित सभी सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट हाल ही में विश्व कप तक पर खत्म हुआ था. उसके बाद इन पदों पर किसे लाया जाएगा, इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही थी.

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपने उम्दा प्रदर्शन से फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद से अटकलें थी कि शायद राहुल अब आगे टीम इंडिया के कोच के पद पर न रहें. लेकिन आज BCCI ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए राहुल द्रविड़ और बाकी सपोर्ट स्टाफ के कार्यकाल को बढ़ा दिया है.

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ के डेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया में बेहतरीन सुधार हुआ है. और भारतीय टीम हर फॉर्मेट में शानदार बनकर उभरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *