Advertisement

अफगानिस्तान से मिली हार के बाद कप्तान बाबर आजम का बयान

Babar Azam on Pak Defeat
Share
Advertisement

Babar Azam on Pak Defeat: अफ़ग़ानिस्तान से मिली क़रारी हार के बाद पाकिस्तान टीम पर सवालों की बौछार हो रही है. पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आज़म चारों ओर से उठ रहे सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनके प्लेयर्स फ़ील्डिंग के दौरान काफ़ी ढीले थे, उनमें एटीड्यूड की कमी थी.

Advertisement

बाबर आजम का बयान

आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद ये लगातार तीसरा मैच था जो बाबर आज़म की टीम हार गयी.

टीम की हार के लिए जब बाबर आज़म से हार का कारण पूछा तो कप्तान ने कहा कि बाउंड्री पर अपने खिलाड़ियों के एटीट्यूड को दोष दिया.

Babar Azam on Pak Defeat: टीम ने नहीं दिखा कोई एटीट्यूड

उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- “आप जब भी फील्डिंग करते हैं तो एटीट्यूड के साथ ही करते हैं, और मुझे अपनी टीम में कोई एटीट्यूड नज़र नहीं आया है. फ़ील्डिंग के लिए आपको ज़्यादा कोशिश करने और फिट रहने की जरूरत होती है.”

Babar Azam on Pak Defeat: टीम नहीं दिखी प्रोएक्टिव

“ आपको गेंद पर फ़ोकस करना चाहिए, आपके दिमाग में क्या चल रहा है उस पर नहीं, और जब गेंद आती है, तो प्रोएक्टिव रहना चाहिए. मुझे लगता है कि हमारी टीम ऐसा नहीं कर पायी.”

अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ

पाकिस्तान शुक्रवार को दक्षिण अफ़्रीका के साथ मैच खेलेगा. ये मैच टीम के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति होगी.

आज़म ने कहा- “हमें एक अलग योजना, एक अलग मानसिकता के साथ आने वाले मैच में जाना होगा, हम टीम में सकारात्मक माहौल लाने की कोशिश करेंगे. हमें अपनी हार से सीखना है. हम बहुत दुखी है लेकिन इस बारे में टीम में बात होगी और हम अपनी ग़लतियों से सीखेंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *