Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर पर लगा 2 मैच का प्रतिबंध, मैच में गुस्सा दिखाना पड़ा महंगा, बैठना होगा बाहर

Share
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कीपर मैथ्यू वेड को दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ 2021 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शाहीन अफरीदी की गेंद पर तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल करने वाले खिलाड़ी को मैच के दौरान गुस्सा दिखाना महंगा पड़ गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 18 महीने में तीसरी बार आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद यह कदम उठाया।

Advertisement

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर मैथ्यू वेड पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों का बैन लगा दिया है. वनडे मार्श कप के दौरान मैदान पर उतरने के बाद गुस्सा दिखाने के लिए उन पर जुर्माना लगाया गया था। 18 महीने में ये तीसरी बार है जब मैथ्यू वेड ने क्रिकेट का अपमान किया है. तस्मानिया और विक्टोरिया के बीच एक मैच के दौरान, बोल्ड आउट होने के बाद मैदान से बाहर निकलते समय उन्होंने बल्लेबाजी की। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मैथ्यू वेड पर जुर्माना लगाया है.

35 साल के मैथ्यू वेड मार्श वनडे कप के अगले दो मुकाबले में तस्मानिया टीम की तरफ से खेलने नहीं उतरेंगे. 27 सितंबर को उनकी टीम न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी. वहीं 8 अक्टूबर को साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तस्मानिया का मुकाबला होना है. इन दोनों ही मैच में वह खेलने नहीं उतर पाएंगे.

मैथ्यू वेड को क्यों आया गुस्सा
तस्मानिया की तरफ से नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे मैथ्यू वेड विक्टोरिया के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे थे. 51 गेंद खेलने के बाद उनके खाते में सिर्फ 25 रन थे. तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाने वाले इस बैटर का गुस्सा आउट होने के बाद नजर आया. रन गति ना बढ़ा पाने की झुंझलाहट उन्होंने पिच पर बल्ला मारते हुए दिखाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *