Advertisement

Phil Salt ने बल्ले से मचाया कोहराम, ENG के नाम जुड़ गया बड़ा रिकॉर्ड

Share
Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-0 से जीत ली। तीसरा वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इंग्लिश टीम ने इस खेल की शुरुआत मजबूती के साथ की।

Advertisement

इंग्लैंड ने 31 ओवर में चार विकेट खोकर 280 रन बना लिए थे, लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और खेल रद्द कर दिया गया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने ओवर की पहली गेंद से अपने हाथ खोले और पहली चार गेंदों पर 18 रन बनाए।

Phil Salt ने पहली चार गेंदों पर बटोरे 18 रन

दरअसल, इंग्लिश टीम की पारी के पहले ओवर, तीसरे ओवर में कुल 19 रन बने। फिल साल्ट ने चार गोलों पर 18 अंक बनाए, जिनमें से एक वाइड हो गया। इस तरह इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद विस्फोटक रही। फिल साल्ट के अलावा विल जेक्स ने 39 रनों की पारी खेली। जैक क्रॉली ने 4 चौकों और 2 छक्कों सहित 51 रन बनाए. बेन डकेट ने 78 गेंदों पर 107 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली।

ऐसी शानदार शुरुआत की बदौलत इंग्लिश टीम ने एक खास रिकॉर्ड बनाया। इंग्लैंड ने पहले ओवर में 19 रन बनाए, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। इस सूची में शीर्ष पर नेपाल बनाम स्कॉटलैंड है, जिसमें पहले ओवर में कुल 23 रन बने।

पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बटोरे (ODI)

नेपाल बनाम स्कॉटलैंड- 23 रन – 2023

भारत बनाम बांग्लादेश- 22 रन- 2004

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 20 रन- 2020

साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड- 19 रन- 2023

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड- 19 रन- 2023

इग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ जीती वनडे सीरीज

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने दूसरा वनडे मैच 48 रन से जीता था, जिसमें विल जेक्स का बल्ला जमकर गरजा था। उन्बोंने 88 गेंदों पर 94 रन बनाए थे। उनके अलावा सैम हैन ने 89 रन की पारी खेली थी। वहीं, पहला वनडे मैच बिना गेंद फेंके बारिश की वजह से रद्द हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *