Asian Games 2023: भारत का आशी चौकसे ने बढ़ाया मान, देश के खाते में एक और मेडल

शूटर आशी चौकसे ने भारतीय महिला टीम 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता। भारतीय महिला शूटिंग टीम ने 10 मीटर एयर राइफल में देश को पहला मेडल दिलाया है। मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया है। तीनों ने मिलकर कुल 1886 प्वाइंट्स हासिल किए।
मेहुली ने 630.8, रमिता ने 631.9 और आशी ने 623.3 प्वाइंट्स आर्जित करते हुए भारत का चीन में खेले जा रहे टूर्नामेंट में पहला सिल्वर मेडल पक्का किया। 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल पर चीन ने कब्जा जमाया। भारतीय महिला टीम ने चीन को कड़ी टक्कर दी, लेकिन आखिर में गोल्ड मेडल हाथ से फिसल गया। चीन की जोड़ी ने 1896.6 प्वाइंट्स हासिल करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।