Advertisement

टीम इंडिया के अलावा ये टीमें खेल पाई हैं सारे विश्व कप, देखें ये रिपोर्ट

Share
Advertisement

क्रिकेट प्रेमियों का 4 साल का इंताजर खत्म होने जा रहा है, क्रिकेट विश्व कप का आयोजन इस बार और भी खास है क्योंकि भारत में क्रिकट को लेकर क्रेज और दिवानगी देखते ही बनती है.. आपको बता दें कि इस बार ICC विश्व कप 2023 का आगाज़ पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

Advertisement

ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इससे पहले भी भारत विश्वकप की मेजबानी करता रहा है, लेकिन ऐसा पहली दफा है, ज​ब पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को मिली है। भारत की कुल 10 वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे। केवल हैदराबाद ऐसा वेन्यू है, जहां टीम इंडिया अपना कोई भी मुकाबला नहीं खेलेगी।

लेकिन इससे पहले कि विश्व कप का श्रीगणेश हो, आपको ये जानना चाहिए कि अब तक कितने वनडे विश्व कप खेले गए हैं और कौन सी टीमों ने सभी विश्व कप में प्रतिभाग किया है।

कुल 12 वनडे विश्व कप अब तक खेले गए हैं

अगर हम क्रिकेट की बात करे तो पहली बार वनडे क्रिकेट विश्व कप का आगाज़ साल 1975 में हुआ था, तब से हर चार साल बाद विश्व कप आयोजन अलग- अलग मुल्कों में होता आया है। अब तक 12 विश्व कप संस्करण हो चुके हैं और 13वें संस्करण की तैयारी भारत में जारी है।

 वहीं बात करे पहले विश्व कप संस्करण की तो उसमें  सिर्फ 7 ही टीमों ने हिस्सा लिया था। ये वो दौर था जब क्रिकेट की दुनिया में वेस्टइंडीज का जलवा और दबदबा था। जिसके चलते साल 1975 और 1979 का वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। 1983 में भी वेस्टइंडीज की टीम फाइनल में पहुंची थी।

लेकिन लगातार तीन विश्व कप जीतकर खिताब जीतने की हैट्रिक पूरी करने से पहले भारतीय टीम ने उसे रोक दिया.. ये साल 1983 था जब कपिल देव की आगुवाई में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था। तब भी वेस्टइंडीज के ही चैंपियन बनने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा वनडे विश्व कप

क्रिकेट जगत में कुछ टीमें ऐसी भी रही हैं जिन्होंने हर बार विश्व कप खेला है।  ऑस्ट्रेलिया केवल ऐसा देश है जिसने पहले से लेकर अब तक के सारे विश्व कप में हिस्सा लिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने साल 1987 में पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। तब टीम की कमान ऐलन बॉर्डर के हाथ में थी। इसके बाद साल 1999, साल 2003, 2007 और साल 2015 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। सबसे ज्यादा पांच बार विश्व कप जीतने वाली टीम भी ऑस्ट्रेलिया ही है। टीम ने 12 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है।

इसके बाद इस सूची में नंबर आता है इंग्लैंड का, वैसे तो इंग्लैंड में क्रिकेट बहुत ज्यादा लोकप्रिय खेल है और ये क्रिकेट का जन्मदाता भी है। लेकिन पहली बार विश्व कप का खिताब जीतने के लिए इंग्लैंड को लंबा इंतजार करना पड़ा था। साल 2019 में टीम ने पहली बार विश्व कप अपने नाम किया था।

इससे पहले इंग्लैंड की टीम विश्व कप फाइनल तक का सफर तो कई बार तय करती आ रही थी, लेकिन खिताब से कुछ दूर आकर उसके कदम डगमगा उठते और मैच जीत से हाथ धो बैठती। England ने भी पूरे 12 विश्व कप खेले हैं।

1983 और 2011 की वर्ल्ड कप विनर है टीम इंडिया

अब तक हुए सारे 12 विश्व कप का हिस्सा टीम इंडिया रही है। भारत ने साल 1983 में पहली बार विश्व कप का खिताब कपिल देव की कप्तानी में अपने नाम किया था। इसके बाद  साल 2003 में टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई। साल 2011 में फिर से एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने विश्व कप का खिताब जीता।

ट्रॉफी से अब भी दूर है न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड भी उन टीमों में शुमार की जाती है, जिसने सारे विश्व कप खेले हैं। टीम हमेशा से काफी मजबूत मानी और जानी जाती रही है, लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि टीम ने अब तक एक भी बार खिताब पर कब्जा नहीं किया है। साल 2015 और 2019 में लगातार दो बार टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन ट्रॉफी से एक कदम दूर रह गई।

पाकिस्तान के हाथ भी लगी थी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

पाकिस्तान ने भी अब तक खेले गए सारे विश्व कप में हिस्सा लिया है। टीम ने साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में पहली बार विश्व कप जीता था। इसके बाद साल 1999 में भी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराकर दूसरी बार खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं होने दिया।

श्रीलंका ने भी एक बार किया था वर्ल्ड ट्रॉफी पर कब्ज़ा

श्रीलंका की बात करें तो टीम ने साल 1996 में अर्जुन राणातुंगा की कप्तानी में पहली बार विश्व कप जीता था। इसके बाद साल 2007 और 2011 में भी टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब जीतने से वंचित रह गई। श्रीलंका ने भी अब तक सारे विश्व कप खेले हैं।

वेस्टइंडीज के बिना पहली बार खेला जाएगा वनडे विश्व कप

वेस्टइंडीज ने भी अ​ब तक खेले गए 12 विश्व कप खेले हैं। लेकिन इस बार टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई है। वेस्टइंडीज ने साल 1975 और 1979 का विश्व कप अपने नाम किया था। इसके बाद 1983 में टीम फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन इसके बाद से टीम कभी भी फाइनल तक नहीं पहुंच सकी, जीतने की बात तो दूर  है। इस बार पहली बार ऐसा हो रहा है, जब वेस्टइंडीज के बिना ही वनडे विश्व कप क्रिकेट का आयोजन होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें