अजब दृश्य का गजब नजारा एक बॉल पर दो प्लेयर हुए आउट, फिर भी दोनों को अंपायर ने दिया नॉट आउट देखें ये वीडियो

कल आखिरी मुकाबले में भारत की करारी हार हो गई हालांकि उसके बावजूद भी सीरीज का कब्जा भारत का हुआ है। कल कुछ ऐसा हुआ कि जिसे सुन आप हैरत में पड़ जाएंगे। हुआ यूं कि मोहम्मद सिराज ने भारत के लए 17वां ओवर डाला। इस ओवर में सिराज ने सिर्फ 8 रन खर्च किए। उस समय ये रन बड़े कीमती भी थे।
Rossouw kicking the stumps on a free hit 🤣 #INDvsSA #Siraj #Freehit pic.twitter.com/3mRsRoiqNl
— Dr Nirmal Jyothi (@majornirmal) October 4, 2022
पर इस दौरान मैदान पर जो ड्रामा हुआ वह क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ। अपने ओवर की पांचवीं गेद उन्होंने नो बॉल डाली। इस गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स का कैच उमेश यादव ने लपका लेकिन नो बॉल होने के कारण South Africa को फायदा मिल गया।
साउथ अफ्रीका को फ्री हिट मिली और सामने राइल रुसो खड़े थे। रुसो ने सिराज के बॉल रिलीज करने से पहले अपने पैर को स्टंप्स पर लग गया इसी वजह से वह हिट विकेट हो गए पर आउट नहीं हुए। इसके पीछे दो कारण थे। पहली वजह, वह फ्री हिट डिलीवरी पर स्टंप्स से टकराए और दूसरी वजहसिराज ने गेंद को रिलीज नहीं किया। इस तरह से इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुए तीसरे टी20 मैच में एक ही बॉल पर साउत अफ्रीका के दो बल्लेबाज आउट हुए पर दोनों नॉट आउट भी रहे।