अजब दृश्य का गजब नजारा एक बॉल पर दो प्लेयर हुए आउट, फिर भी दोनों को अंपायर ने दिया नॉट आउट देखें ये वीडियो

Share

कल आखिरी मुकाबले में भारत की करारी हार हो गई हालांकि उसके बावजूद भी सीरीज का कब्जा भारत का हुआ है। कल कुछ ऐसा हुआ कि जिसे सुन आप हैरत में पड़ जाएंगे। हुआ यूं कि मोहम्मद सिराज ने भारत के लए 17वां ओवर डाला। इस ओवर में सिराज ने सिर्फ 8 रन खर्च किए। उस समय ये रन बड़े कीमती भी थे।

पर इस दौरान मैदान पर जो ड्रामा हुआ वह क्रिकेट इतिहास में पहली बार  हुआ। अपने ओवर की पांचवीं गेद उन्होंने नो बॉल डाली। इस गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स का कैच उमेश यादव ने लपका लेकिन नो बॉल होने के कारण South Africa को फायदा मिल गया।

साउथ अफ्रीका को फ्री हिट मिली और सामने राइल रुसो खड़े थे। रुसो ने सिराज के बॉल रिलीज करने से पहले अपने पैर को स्टंप्स पर लग गया इसी वजह से वह हिट विकेट हो गए पर आउट नहीं हुए। इसके पीछे दो कारण थे। पहली वजह, वह फ्री हिट डिलीवरी पर स्टंप्स से टकराए और दूसरी वजहसिराज ने गेंद को रिलीज नहीं किया। इस तरह से इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुए तीसरे टी20 मैच में एक ही बॉल पर साउत अफ्रीका के दो बल्लेबाज आउट हुए पर दोनों नॉट आउट भी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *