IND vs NZ 3rd ODI: भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 220 रनों का रखा लक्ष्य, वॉशिंगटन सुंदर का अर्धशतक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मैच क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जा रहा है। वहीं इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 के अंतर से पीछे चल रही है और तीसरा मैच जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। वहीं इस बार भी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा है। वहीं भारतीय बल्लेबाज कीवी की टीम के सामने कोई कमाल नहीं कर पाए।
Innings Break! #TeamIndia post 219 on the board!
— BCCI (@BCCI) November 30, 2022
5⃣1⃣ for @Sundarwashi5
4⃣9⃣ for @ShreyasIyer15
Over to our bowlers now! 👍 👍
Scorecard 👉 https://t.co/NGs0Ho7YOX #NZvIND pic.twitter.com/Nr7vBXKliX
न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी
भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस बार कुछ खास कमाल नहीं कर सके है। बता दें भारत और न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज में जो हुआ, वह बार-बार नहीं होता है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड के एक बल्लेबाज ने एक ही मैच में इतने रन बना दिए, जितने भारत का कोई भी बल्लेबाज पूरी सीरीज में नहीं बना सका। वहीं वाशिंगटन सुंदर के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा। टिम साउदी ने उन्हें टॉम लाथम के हाथों कैच आउट कराया। हालांकि दूसरे छोर पर उमरान मलिक नाबाद रहे। अब देखना होगा की भारतीय गेंदबाद कितना कमाल कर पाते है।