19Sep: 16 साल पहले ब्रॉड की 6 गेंदों को युवराज ने कराई थी आसमानी सैर

भारतीय क्रिकेट इतिहास का पहला टी-20 वर्ल्ड कप शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूल पाया होगा. 16 साल पहले आज ही के दिन समय था पहले टी-20 वर्ल्ड कप का. साउथ अफ्रीका के डरबन शहर में स्थित किंग्समीड मैदान में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला चल रहा था।
भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी का फैसला किया। 18वें ओवर तक भारत ने करीब-करीब 10 रन प्रति ओवर के औसत से रन बनाये थे. लेकिन इसके अगले ओवर में ऐसा तूफ़ान आया जिसे क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा गया हैं. इस तूफ़ान का नाम था युवराज के छह छक्के. युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार छह गेंदों पर छह छक्के मारे थे।
ऐसा पहली बार था जब किसी खिलाड़ी ने टी-20 इंटरनेशनल में लगातार छह छक्के मारे थे. उस मैच में युवराज ने 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई थी।