वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की हार पर बोले मास्टर-ब्लास्टर, ‘मैंने पहले ही कहा था…’

साउथेम्प्टन: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने पर न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम को पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बधाई दी है।
न्यूज़ीलैंड की टीम ने भारत के ख़िलाफ़ साउथेम्पटन में छह दिनों तक चले फ़ाइनल मुक़ाबले में हर मोर्चे पर हावी रही और अपना दबदबा साबित किया। आठ विकेट से दमदार तरीके से जीत हासिल की।
इस फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत की हार पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर टीम के कमजोर प्रदर्शन के बारे में कहा है। सचिन ने कहा है कि भारतीय टीम अपने प्रदर्शन से ज़रूर निराश होगी।
Congrats @BLACKCAPS on winning the #WTC21. You were the superior team.#TeamIndia will be disappointed with their performance.
As I had mentioned the first 10 overs will be crucial & ?? lost both Kohli & Pujara in the space of 10 balls & that put a lot of pressure on the team. pic.twitter.com/YVwnRGJXXr
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 23, 2021
उन्होंने लिखा, “जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि खेल के आख़िरी दिन पहले के दस ओवर बेहद ही महत्वपूर्ण होंगे, पर उन्हीं में कोहली और पुजारा, दोनों के विकेट भारतीय टीम ने खो दिए, वो भी महज़ दस गेंद के अंतर पर जिसने पूरी टीम पर दबाव डाल दिया।”
First 10 overs today will be critical & the 1st session will decide in which direction the match will head.
India will have to plan the day backwards & with the match run-rate hovering around 2.3 rpo, we will see some different use of tactics by both sides today.#WTC21 #INDvNZ
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 23, 2021
सचिन तेंदुलकर ने बुधवार सुबह ही ये ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि “खेल के आख़िरी दिन, पहले दस ओवर बहुत ही अहम होंगे और खेल का पहला सेशन ही ये तय करेगा कि मैच किस ओर जायेगा। भारतीय टीम को अपना दिन प्लान करना चाहिए कि वो शुरुआत से ही क़रीब 2.3 रन प्रति ओवर के रन रेट से धीरे धीरे खेलती रहे। हमें दोनों टीमों से ही आज कुछ नई तरकीबें देखने को मिल सकती हैं।”
सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक भी न्यूज़ीलैंड टीम के खेल की काफी तारीफ़ कर रहे हैं। साथ ही उन्हें बेहतर साइड बताकर टेस्ट क्रिकेट में ‘विश्व विजेता कहलाने लायक’ बता रहे हैं।
बारिश से प्रभावित, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल मैच के छठे दिन कीवी गेंदबाज़ों के कमाल के बाद कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर ने उम्दा बल्लेबाज़ी करते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया।
इस जीत के हीरो कप्तान विलियमसन रहे। उन्होंने इस मैच में हाफ़ सेंचुरी लगाई। वे 89 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे।