Bihar: पोस्टर में नीतीश के साथ फिर नजर आने लगे ललन सिंह
Speculation of Lalan Singh’s Resignation: एक ओर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के बीच मीटिंग चल रही थी। दूसरी ओर जेडीयू कार्यालय में नए पोस्टर लगाए जा रहे थे. हालांकि सभी ये जानने को उत्सुक थे कि आखिर मीटिंग में क्या बातें हुईं तो वहीं कार्यालय में लगाए जा रहे पोस्टर बिना बोले ही बहुत कुछ कह रहे थे। दरअसल पोस्टर में नीतीश कुमार से साथ ललन सिंह नजर आ रहे थे।
Speculation of Lalan Singh’s Resignation: जेडीयू नेताओं के दिया था जवाब
इन पोस्टर्स के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि अब ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलों पर विराम लगेगा। इस मामले में काफी दिनों से सियासत गर्माई हुई थी। बीजेपी नेताओं के बयान आ रहे थे तो वहीं जेडीयू नेता इस पर लगातार स्पष्टीकरण दे रहे थे।
ललन सिंह को आया था गुस्सा!
आलम ये कि स्वयं नीतीश ने भी इस मुद्दे पर बात की थी वहीं ललन सिंह तो इन सवालों को लेकर गुस्सा हो गए थे। उन्होंने मीडिया से कहा था कि आपका मैनेजमेंट जो है वह बीजेपी के नियंत्रण में है। हम आपको दोष नहीं दे रहे हैं। जो नेरेटिव बीजेपी कहती है उसे सेट करते हैं। पोस्टर के मुद्दे पर भी उन्होंने चुटकी ली थी। उन्होंने कहा था कि जेडीयू में सब ठीक है। हम सब एकजुट हैं।
एक घंटे तक चली बैठक
गुरुवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे। यहां उनकी जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से एक घंटे तक बातचीत चली। इस बीच अटकलों का दौर जारी था। शाम होते होते जेडीयू ने पोस्टर के माध्यम से इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की। पार्टी कार्यालय में ललन सिंह के पोस्टर फिर से नजर आने लगे। हालांकि, जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद ही पार्टी की आगामी रणनीति का पता लगेगा।
बीजेपी ने उछाला था मुद्दा
बता दें कि बीजेपी के कई नेताओं का कहना था कि ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। आरोप लग रहे थे कि ललन सिंह को लालू प्रसाद यादव से नजदीकियां भारी पड़ेंगी।
ये भी पढ़ें: पकड़ौआ विवाह: भाई को लगी बहन के प्रेम प्रसंग की भनक, प्रेमी का अपहरण कर करा दी शादी
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar