Special Return Gifts: अनंत अंबानी ने शादी में सलमान, शाहरुख और रणवीर को दी 1.67 करोड़ की लग्जरी वॉच

Special Return Gifts: अनंत अंबानी ने शादी में सलमान, शाहरुख और रणवीर को दी 1.67 करोड़ की लग्जरी वॉच

Share

Special Return Gifts: बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से शादी कर ली। यह शादी अपनी भव्यता और खर्च को लेकर सुर्खियों में रही, जिसमें इंटरनेशनल VVIP गेस्ट शामिल हुए। शादी में राधिका मर्चेंट ने सोने की एंब्रॉइडरी वाला लहंगा पहना था, वहीं अनंत अंबानी के वेडिंग आउटफिट की कीमत 214 करोड़ बताई जा रही है। अब खबर है कि अनंत अंबानी ने अपने 25 करीबी दोस्तों को शादी के दिन 1.67 करोड़ की लग्जरी वॉच गिफ्ट की है।

Special Return Gifts: दोस्तों के लिए लग्जरी वॉच गिफ्ट

अनंत अंबानी ने अपने ग्रूम स्क्वॉड में शामिल शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, वीर पहाड़िया, मिजान जाफरी, शिखर पहाड़िया समेत 25 करीबी दोस्तों को ऑडेमार्स पिग्यूट ब्रांड की रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर प्रीमियर वॉच गिफ्ट की है। 18 कैरेट गोल्ड से तैयार की गई इस लिमिटेड एडिशन वॉच की कीमत 1.67 करोड़ रुपए है।

1.67 करोड़ की वॉच की खासियत


इस घड़ी में 9.5 mm मोटा 41 mm 18 कैरेट रोज गोल्ड केस, नीलम क्रिस्टल बैक और स्क्रू-लॉक क्राउन है। इसमें ग्रांडे टैपिसरी पैटर्न, ब्लू काउंटर, पिंक गोल्ड ऑवर मार्कर और ल्यूमिनसेंट कोटिंग के साथ रॉयल ओक हाथ के साथ एक गुलाबी सोने की टोन वाली डायल है। घड़ी में एक गुलाबी सोने की टोन वाली इंटरनल बेजल और मैन्युफैक्चर कैलिबर 5134 सेल्फ-वाइंडिंग मूवमेंट शामिल है, जिसमें सप्ताह का दिन, तारीख, खगोलीय चंद्रमा, महीना, लीप वर्ष और घंटे और मिनट दिखाने वाला एक कैलेंडर है। यह 40 घंटे का पावर रिजर्व प्रोवाइड करता है और 18K गुलाबी सोने के ब्रेसलेट, AP फोल्डिंग बकल और एक ब्लू एलीगेटर स्ट्रैप के साथ आता है। यह 20 मीटर तक वॉटर रेसिसटेंट है।

शादी समारोह की भव्यता


12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दूल्हे के दोस्तों का मस्तीभरा अंदाज नजर आया। ग्रूम स्क्वॉड में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, वीर पहाड़िया, सलमान खान, मिजान जाफरी, शिखर पहाड़िया समेत 25 करीबी दोस्त शामिल थे, जिन्हें अनंत अंबानी ने लग्जरी घड़ी तोहफे में दी। इस दौरान रणवीर सिंह ने वॉच के साथ तस्वीर भी शेयर की।

बारात का जश्न


अनंत अंबानी की बारात 12 जुलाई को एंटीलिया से निकलकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंची थी। बारात में अनंत अंबानी के ज्यादातर दोस्त मैचिंग आउटफिट में पहुंचे थे। उनके कपड़ों के पीछे DDC यानी “दूध के धुले छोकरे” लिखा हुआ था। इस दौरान सभी दोस्तों ने जमकर मस्ती की और इस खास दिन को और भी यादगार बना दिया।

आशीर्वाद सेरेमनी में विशेष वॉच


13 जुलाई को हुई आशीर्वाद सेरेमनी में भी रणवीर सिंह ने वही वॉच पहनी थी, जो अनंत अंबानी ने उन्हें गिफ्ट की थी। इस आशीर्वाद सेरेमनी में भी बॉलीवुड, खेल और आध्यात्मिक जगत की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।

यह शादी और इसके उपहार न केवल अपनी भव्यता के लिए बल्कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दोस्तों के प्रति उनके स्नेह और उदारता को दर्शाने के लिए भी यादगार बन गई।

यह भी पढ़ें-https://hindikhabar.com/state/uttar-pradesh/ghaziabad-pickup-hits-bike-in-sahibabad-2-killed-one-injured/

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें