SpaceX Starship में लॉन्च के 4 मिनट बाद हुआ विस्फोट, हवा में ही फट गया शक्तिशाली रॉकेट
दुनिया की शक्तिशाली अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट की गुरूवार को लॉन्चिंग की गई। लेकिन यह सफल नहीं रही। दरअसल, रॉकेट लॉन्चिंग के बाद धमाका हो गया है। बता दें कि यह दुनिया का सबसे ज्यादा शक्तिशाली रॉकेट है। स्टारशिप रॉकेट ने गुरूवार (20 अप्रैल) को टेक्सास के बोका चिका उड़ान भरी थी। रॉकेट ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी थी लेकिन उड़ान भरने के 4 मिनट बाद ही रॉकेट में धमाका हो गया।
स्टारशिप रॉकेट में धमाके को लेकर स्पेसएक्स तरफ से कहा गया कि “आज हमने बहुत कुछ सीखा है। इससे हमें आगे सफलता मिलेगी। आज का टेस्ट हमें स्टारशिप की विश्वसनीयता में सुधार करने में मदद मिलेगी।” कंपनी के मालिक एलन मस्क ने टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि “कुछ महीनों में अगले टेस्ट लॉन्च के लिए बहुत कुछ सीखा।” स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने इसकी तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से भी शेयर किए हैं।
क्या है स्टारशिप रॉकेट
स्टारशिप रॉकेट एलन मस्क की स्पेस रिसर्च कंपनी स्पेसएक्स द्वारा बनाया गया दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है। इसकी पेलोड क्षमता 150 मैट्रिक टन की है यानि यह 150 मैट्रिक टन वजन का सामान अंतरिक्ष में पहुंचा सकता है। यह 50 मीटर लंबा और 9 मीटर चौड़ा यान है और इसकी क्षमता 100-150 टन की है। इसे तीन सामान्य रैप्टर इंजन और तीन विशेष तौर पर परीष्कृत रैप्टर इंजन लगते हैं दोनों मिल कर ही यान को इतना शक्तिशाली बनाते हैं।
ये भी पढ़ें: Sudan: ‘युद्ध क्षेत्र में है खार्तूम दूतावास’, भारतीयों को वहां ना जाने की सलाह